National Film Awards Par Congress Ne Bhajpa Par Kasa Tanj , kangana ko mila national film awards news samachar hindi, national film awards news hindi , national film awards kis kis ko mila
भारत सरकार ने 67 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की है और इसमें कई अभिनेता, अभिनेत्रियों और फिल्मों को पुरस्कृत किया गया है। National Film Awards Par
जिससे फिल्मी जगत में तो खुशियां आई हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी को शायद राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा कुछ खास पसंद नहीं आई। जिसके चलते ही इसकी घोषणा होने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पुरस्कार विजेताओं पर एक तंज भरा ट्वीट कर दिया, लेकिन विवादों में घिरने के बाद ही उस ट्वीट को थोड़ी देर बाद ही डिलीट कर दिया गया। लेकिन तब तक उसका स्क्रीनशॉट वायरल हो चुका था। National Film Awards Par
कांग्रेस नेताओं ने कसा तंज
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा होने के बाद ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने नेशनल फिल्म अवार्ड पाने वाले कलाकारों पर तंज कसते हुए एक लकड़ी के घोड़े की तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की और कैप्शन में लिखा, राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए टूल किट।
तो वही कांग्रेस नेता अभिषेक सिंघवी ने ट्वीट करते हुए लिखा, कि इस बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई है या राष्ट्रवादी पुरस्कारों की? National Film Awards Par
इसी कड़ी में कई अन्य कांग्रेस नेता जैसे उदित राज, पूर्व सांसद पप्पू यादव और लोग भी शामिल है जिन्होंने कंगना रनौत पर सीधा निशाना साधा है और कहा कि कंगना रनौत को जब फ्री में वाई प्लस सुरक्षा दे दी तो वैसे ही बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिल गया।
फिल्म छिछोरे को अवार्ड मिलने पर जताई ख़ुशी
National Film Awards Par
वहीं कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने मनोज बाजपेई और सुशांत की फिल्म छिछोरे को अवार्ड मिलने पर खुशी जताई और लिखा कि दिवंगत फिल्म अभिनेता और बिहार के सपूत सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे को बेस्ट फिल्म और बिहार के गौरव मनोज बाजपेई को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर सबको बधाई बिहार दिवस पर बिहार के बेटों ने गौरवान्वित किया है।
तो वहीं उन्होंने भी कंगना पर निशाना साधते हुए लिखा कि कंगना को पंगा के लिए नहीं, दंगा कराने वाली मानसिकता, चाटुकारिता, घटिया नजरिया के लिए मिला है, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार। National Film Awards Par
नेताओं ने अपने अपने हिसाब से केंद्र सरकार और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों पर तंज कसा और विवादित बयान जारी किए लेकिन जब वह खुद विवाद में घिर गए तो उन्होंने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस का लकड़ी के घोड़े वाला ट्वीट काफी विवादों में घिर गया था जिसके बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही उसे डिलीट कर दिया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी क्योंकि तब तक ट्वीट का स्क्रीनशॉट लोगों के बीच वायरल हो चुका था।
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Phir Se Paanv Pasar Raha Corona , Ky Phir Se Lagega Lockdown ?
International Day of Forest , Agar Jungle Huein Kam To Badh Jayengi Maanavjaati Ki Mushkilein