UP Ke Ghaziabad Me 9vi Manzil Se Koodi Mahila Ke Pati Ne Pakda Hath , ghaziabad me 9th floor se mahila ne lagai chhalaang , woemn jumped from 9th floor in ghaziabad
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला नवी मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि उसके और पति के बीच में विवाद हो गया था जिसके बाद महिला नवि मंजिल से कूदने लगी। फिलहाल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बता दें कि नौवीं मंजिल के फ्लैट नंबर 903 में दोनों रहते है।
जाने क्या था पूरा मामला?
UP Ke Ghaziabad Me 9vi Manzil
आपको बता दें कि गाजियाबाद के विजयनगर के क्रॉसिंग रिपब्लिक में स्थित सेवियर सोसाइटी में रहने वाले फराज हसन और सादिया के बीच मंगलवार को किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि सादियां कमरा खोल कर रेलिंग की तरफ दौड़ी और छलांग लगा दी इसके बाद पति फराज ने उसका हाथ पकड़ा और शोर मचाने लगा ,जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा जमीन पर गद्दे बिछा दिए गए। इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। UP Ke Ghaziabad Me 9vi Manzil
वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में साफ दिख रहा है कि पत्नी रेलिंग पर लटकी हुई है और पति ने उसका हाथ पकड़ा हुआ है इस दौरान स्थानीय लोगों ने सादिया को रेलिंग से लटका देख जमीन पर गद्दे बिछा दिए।करीब 3 मिनट तक फराज हसन पत्नी को पकड़े रहें लेकिन इसके बाद पकड़ कमजोर पड़ गई जिसके बाद हाथ छूट गया और सादियां नीचे गिर गई। UP Ke Ghaziabad Me 9vi Manzil
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को जानकारी मिली।फिलहाल घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई है ,तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।दूसरी सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया था।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Bhajpa Ke Varishth Neta Piyush Goyal Honge RajyaSabha Me Sadan Ke Neta
Jammu Kashmir Me Surakshabalon Ne 3 Aatankiyon Ka Encounter Kar Unhe Maar Giraya Hai
Yogi Sarkar Ne Kanwar Yatra Ko Di Manzoori , Supreme Court Ne Sarkar Ko Bheja Notice
Rafale Deal Ki Jaanch Shuru: France Aur India Ke Beech 36 Rafale Kharidne Ki Hui Thi Deal