Bareily Pahunch Kar Rakesh Tikait Bole Kendra Sarkar Ki Wajah Se Desh Barbadi Ki Kagaar Par , rakesh tikait in bareily , bareily me tikait , kisan neta tikait pahunche bareily ,
किसान नेता राकेश टिकैत बुधवार को बरेली बहेड़ी में स्थित गत्ता फैक्ट्री पहुंचे थे।इस दौरान राकेश ने एक किसान सभा को सम्बोधित किया।इस मौके पर किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। Bareily Pahunch Kar Rakesh Tikait Bole
केंद्र सरकार की वजह से देश हो रहा बर्बाद
Bareily Pahunch Kar Rakesh Tikait Bole
किसान सभा को सम्बोधित करते वक़्त किसान नेता ने कहा अगर भारत राजनीतिक पार्टी की होती तो अब तक हमारा धरना प्रदर्शन नहीं चल रहा होता, अब तक बातचीत करके खत्म हो चुका होता।आगे उन्होंने कहा केंद्र सरकार की वजह से आज हमारा देश बर्बाद हो रहा है।
8 महीनों से चल रहा विरोध प्रदर्शन
आपको बता दें कि देश भर के किसान पिछले आठ महीनों से तीन कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन पर बैठे हैं,लेकिन सरकार किसानों की मांग नहीं पूरी कर रही है।इसी के चलते किसान नेता राकेश ने कहा हम किसान आठ महीने से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार न तो बात करने को तैयार है Bareily Pahunch Kar Rakesh Tikait Bole
और जब देश की आज़ादी की लड़ाई में 90 साल लगे थे तब तो हमारे आंदोलन को अभी आठ महीने ही हुए हैं और हमने भी सरकार से कह रखा है कि जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं होंगे तब तक हम किसान घर वापस नहीं जाएंगे।इसके आलावा उन्होंने कहा आंदोलन चाहे 30 या 35 साल तक चले, हम किसान अगली पीढ़ी को भी तैयार कर रहे हैं।
राकेश टिकैत ने विपक्षियों पर भी निशाना साधा
Bareily Pahunch Kar Rakesh Tikait Bole
गौरतलब है कि राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार के साथ साथ विपक्षियों को भी जमकर कोसा है।इस दौरान उन्होंने कहा कि जब किसान आंदोलन के लिए हमने विपक्षी पार्टी से समर्थन के लिए चिठ्ठी लिखी तो उनसे भी कोई जवाब नहीं आया है।इसके आलावा उन्होंने किसानों से अपील की है कि 22 तारीख से दिल्ली में सांसद भवन का घेराव किया जाएगा और 200 किसानों को टीम बनाकर दिल्ली परिवहन की बसों से रोज सांसद भवन का घेराव किया जायेगा।
मीडिया पर किसान नेता भड़के
इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि मीडिया अपना काम सही से नहीं कर रही है। आगे उन्होंने कहा अगर मिडिया आठ दिन तक सही से कवरेज करके ख़बरों को जनता तक पोहचा दे तो देश की जनता केंद्र सरकार को उखाड़ फेंकेगी।
किसान नेता ने सरकार को दी चुनौती
राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने देश को बर्बादी पर लाकर खड़ा कर दिया है।जितनी भी सरकारी कंपनी थी उन्हें बेच डाला और देश को पूंजीपतियों के हाथ गिरवी रखवा रहे हैं।अगर ऐसा हो गया तो देश का अनाज गोदामों में बंद होगा तथा रोटियां तिजोरी में बंद रहेंगी Bareily Pahunch Kar Rakesh Tikait Bole
पर हम किसान ऐसा नहीं होने देंगे अगले महीने के 15 तारीख को मुज़फ्फरनगर में एक बड़ी पंचायत आयोजित है जिसमे सरकार से बैठक को लेकर बात की जायगी।इसके आलावा उन्होंने कहा अगर सरकार हमारी मांगे पूरी करती है तो हम आंदोलन खत्म करदेंगे ,लेकिन अगर नहीं लेगी कानून वापस तो आंदोलन और बड़ा होगा।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Bhajpa Ke Varishth Neta Piyush Goyal Honge RajyaSabha Me Sadan Ke Neta
Jammu Kashmir Me Surakshabalon Ne 3 Aatankiyon Ka Encounter Kar Unhe Maar Giraya Hai
Yogi Sarkar Ne Kanwar Yatra Ko Di Manzoori , Supreme Court Ne Sarkar Ko Bheja Notice
Rafale Deal Ki Jaanch Shuru: France Aur India Ke Beech 36 Rafale Kharidne Ki Hui Thi Deal