UP Ke Bareilly Me Lockdown Se Chhoot, Magar 8 Jilon Me Ab Bhi Rahega Corona Curfew , up me hata lockdown , uttar pradesh ke jilon se haat corona curfew , up ke kin jilon ab nahi laga hai lockdown , uttar pradesh corona curfew
उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को बरेली और बुलंदशहर जिलों में सोमवार सात जून से कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew)से ढील दिए जाने की घोषणा की है। इन दो ही जिलों में कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर बाकी इलाकों में सुबह सात बजे से लेकर शाम के सात बजे तक दुकान और बाजार खोलने की अनुमति सप्ताह में पांच दिन रहेगी जबकि शनिवार व रविवार को पूरे दिन ये बंद रहेंगे। UP Ke Bareilly Me Lockdown Se Chhoot
बता दें की राज्य में ऐसे जिलों की संख्या अब 67 हो गई हैं जहां 600 से कम रोगी हैं इसलिए इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू से ढील दी गई है। शनिवार को एक सरकारी बयान में कहा गया कि रात्रिकालीन कर्फ्यू (Curfew) शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक लागू रहेगा मगर शनिवार व रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू होगा।
इस दौरान कोविड नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। बयान के हिसाब से प्रदेश के 67 जिलों में संक्रमण के मामलों की संख्या 600 से कम हो गई है। इससे पहले राज्य सरकार ने 75 जिलों में से 55 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दे दी थी।
बयान के अनुसार कोरोना महामारी से प्रदेश को सुरक्षित रखने की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 10 लाख 32 हजार 967 जांच की जा चुकी हैं ।
बीते 24 घंटों में संक्रमण के 1,092 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 4,346 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह अब तक कुल 16 लाख 56 हजार 763 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
क्या रही उत्तर प्रदेश की रिकवरी रेट
UP Ke Bareilly Me Lockdown Se Chhoot
वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हुई टीम-9 की बैठक में कहा कि कोरोना महामारी (Coronavirus pandemic) से प्रदेश को सुरक्षित रखने की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। देश में सबसे ज्यादा कोविड टेस्ट करने वाले उत्तर प्रदेश में 30 अप्रैल के 03 लाख 10 हजार 783 मरीजों की पीक की स्थिति के सापेक्ष आज 36 दिवस के उपरांत 94 फीसदी की गिरावट हो चुकी है। वर्तमान में 19,438 कोरोना केस एक्टिव हैं। हमारी रिकवरी दर 97.6% हो गई है।
ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप उत्तर प्रदेश की नीति के उत्साहजनक परिणाम मिल रहे हैं। उत्तर प्रदेश UP में अब तक 05 करोड़ 10 लाख 32 हजार 967 कोविड टेस्ट किए गए हैं। विगत 24 घंटे में प्रदेश में कोविड टेस्ट पॉजिटिविटी दर मात्र 0.4 फीसदी रही। बीते 24 घंटों में 1,092 नए मरीज पाए गए हैं। इसी अवधि में 4,346 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं। इस तरह अब तक कुल 16 लाख 56 हजार 763 प्रदेशवासी कोरोना से मुक्त होकर स्वस्थ भी हो चुके हैं। UP Ke Bareilly Me Lockdown Se Chhoot
यह भी पढ़ें
Corona Se Mili Thodi Rahat , Desh Me Ab Corona Ke Mamlon Me Aai Girawat
Corona Purushon Ko Bana Raha Napunsak , Study Me Hua Khulasa , Jaaniye Kya Hai Poora Mamla
Kin Formulon Ke Adhar Par Students Ke Results Banenge Iske Liye CBSE Ne Banai Committee
Policy Ke Liye Users Par Dabav Bana Rahi Company-Kendra Sarkar , Kaha Ye Kanoon Ke Khilaf Hai
Ab Lagatar Dheema Pad Raha Corona Ka Qaher , Ab Active Cases Me Aai Kami
6 Rajyon Ke Chunav Aur Bangaal Hinsa Ke Mudde Ko Lekar RSS Ki Baithak
Kya Hai Intermediate KE Results Ka Pttern , PM Modi Kya Bole Meeting Me