Google Ne Idnians Se Mangi Maafi, Kannad Ko Bataya Tha Bharat Ki Sabse Bhaddi Bhasha , google ne kannad language ko bataya sabse bhaddi language , google ne maangi maafi , google ne kannad ko bhaddi bhasha kehne par maangi maafi
कन्नड़ भाषा को सर्च इंजन गूगल ने भारत की सबसे भद्दी भाषा बताया था जिसके चलते लोग लगातार गूगल की आलोचना कर रहे थे। अब इस पर गूगल इंडिया के प्रवक्ता ने बयान देते हुए भारतीयों से माफी मांगी और कहा कि यह सिर्फ एक टेक्निकल गलती है और इसमें कंपनी की किसी भी प्रकार की सोच शामिल नहीं है। Google Ne Idnians Se Mangi Maafi
दरअसल जब कोई भी यूज़र गूगल पर Ugliest language in India इंडिया को सर्च करता था तो गूगल पर इसके जवाब में ‘कन्नड़ भाषा’ लिख कर आता था जिसे लेकर कर्नाटक सरकार ने गूगल कंपनी को नोटिस जारी करने की बात कही थी।
गूगल पर सर्च की गई हर बात सच नहीं होती
गूगल इंडिया के प्रवक्ता ने भारतीयों से माफी मांगने के बाद यह बात भी कही की गूगल पर किया गया सर्च हमेशा ही सच नहीं होता है कई बार इंटरनेट से चौकानेवाले जवाब सामने आ सकते हैं हमें पता है कि या बिल्कुल भी अच्छा नहीं है और इसे लेकर हमें जब भी कोई शिकायत मिलती है तो हम इस पर ध्यान देते हुए सुधारात्मक कार्रवाई करने का प्रयास करते हैं।
इसके साथ ही गूगल इंडिया लगातार अपने एल्गोरिदम में भी सुधार करते हैं इसमें कंपनी की किसी भी तरह की सोच यार राय शामिल नहीं होती है और इस गलतफहमी की वजह से कई लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं जिसे लेकर हम सभी से माफी मांगते हैं।
ढाई सौ साल पुरानी है कन्नड़ भाषा
Google Ne Idnians Se Mangi Maafi
गूगल की इस हरकत की कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी और बेंगलुरु मध्य से भाजपा सांसद पी सी मोहन के साथ कई अन्य नेताओं ने भी आलोचना की थी और सभी ने कंपनी से माफी मांगने और इसका सुधार करने की मांग की पी सी मोहन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि कन्नड़ दुनिया की सबसे पुरानी भाषाओं में से एक है और इसमें से कई महान विद्वान भी हुए हैं।
इसी के साथ कर्नाटक के मंत्री अरविंद लिंबावली ने इस मुद्दे पर अपना बयान जारी करते हुए कहा कि कन्नड़ भाषा करीब ढाई सौ साल पहले अस्तित्व में आई और इसका अपना एक अलग इतिहास है ढाई शताब्दी से यह लोगों का गौरव रही है और अगर गूगल से भारत की सबसे बड़ी भाषा कहता है तो कंपनी की यह हरकत गौरव को कलंकित करने वाली है।
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Policy Ke Liye Users Par Dabav Bana Rahi Company-Kendra Sarkar , Kaha Ye Kanoon Ke Khilaf Hai
Ab Lagatar Dheema Pad Raha Corona Ka Qaher , Ab Active Cases Me Aai Kami
6 Rajyon Ke Chunav Aur Bangaal Hinsa Ke Mudde Ko Lekar RSS Ki Baithak
Kya Hai Intermediate KE Results Ka Pttern , PM Modi Kya Bole Meeting Me
Moderna Pfizer Par Karam To Hum Par Sitam Kyun-Adar Poonawalla , Kaha Hum Par Bhi Rahem Kare Sarkar
Corona Vaccine Se 9 Log Bane Arabpati , Jaaniye Kitni Kari Vaccine Se Kamai
Gautan Gambhir Ke Foundation Par Dawa Jamakhori Ke Arop Me Action Ki Tayyari
Gautan Gambhir Ke Foundation Par Dawa Jamakhori Ke Arop Me Action Ki Tayyari