डूंगरपुर : सादिक़ अली : दूषित पानी से कई बच्चे उल्टी दस्त का शिकार हो रहे है।पीड़ित माँ बाप जलदाय विभाग पर लापरवाही करने के लगाए आरोप।डूंगरपुर नगरपरिषद क्षेत्र के घाँटी मोहल्ले में कई परिवारों के 5 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चे उल्टी दस्त का शिकार होकर इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती हो रहे है।उल्टी दस्त से पीड़ित बच्चों के माँ बाप से मिली जानकारी के अनुसार शहर के घाँटी मोहल्ले में 3 दिनों में 30 से अधिक 5 साल से लेकर 12 साल तक के बच्चे उल्टी और दस्त की बीमारी के शिकार हो रहे है।घाँटी मोहल्ला वासियों ने बच्चों के साथ हो रही इस समस्या का कारण जलदाय विभाग द्वारा वितरित दूषित जल है।लोगो ने जलदाय विभाग द्वारा जल वितरण प्रणाली में कही न कही लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। दूषित से कई बच्चो का सरकारी अस्पताल में बच्चों के वार्ड में इलाज चल रहा है तो कई बच्चों का निजी अस्पताल में। सरकारी अस्पताल में बच्चों की बीमारी विशेषज्ञ डॉ गोठी ने भी इस तरह से भारी तादाद में बच्चों में उल्टी दस्त होने के पीछे दूषित पानी पीने से होना बताया है।
Read More : यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप, अभ्यर्थियों ने सीएम योगी से की न्याय की मांग