Homeलखनऊपुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चोरी एवं टेप्टेबाजी के सम्बन्ध में...

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चोरी एवं टेप्टेबाजी के सम्बन्ध में आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ : इरफान कुरैशी : प्रदेश में योगी सरकरा की जोरदार वापसी के बाद अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिशा – निर्देश दिए थे। वहीं इस काम को जिम्मेदारी के साथ पालन कर रहे हैं। इस अभियान के दौरान लखनऊ कमिश्नर डी-के ठाकुर दिशा निर्देश पर काम कर रही नाका पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। नाका थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्र की नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार एक के बाद सफलता प्राप्त कर रही है। वही अपराधियों के हौसले भी पस्त हुए हैं।

वहीं नाका थाना के अंतर्गत ,6,5,2022,को नाका थाना पुलिस बल द्वारा थाना स्थानीय पर चोरी एवं टेप्टेबाजी के सम्बन्ध में मुकदमा संख्या,90/022/धारा,379/411/IPC/व मुकदमा संख्या,92/022/धारा,379/411/एवं मुकदमा संख्या,51/022/धारा,406/411/IPC/से सम्बन्धित चोरी की गये माल की बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया। नाका पुलिस टीम ने मौके से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की.इसी दौरान थाना प्रभारी ने बड़ी सूझबूझ के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया।

अन्तर्राजातीय बाइक चोर गैंग के बारे में मिली सूचना

Read More:सिर धड़ से अलग, अधजली लाशें, इलाके में सनसनी

जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगाम लगाए जाने के उद्देश्य शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के दिशा निर्देशन में चेकिंग और गस्त अभियान चलया जा रहा है। इसी अभियान के तहत जब कोतवाली महरौनी पुलिस बिगत शाम करीब पांच बजे कस्बे के सोजना रोड पर अभियान पर मौजूद थी, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि उसी इलाके में कुछ शातिर बदमाश चहल कदमी कर रहे हैं जो अन्तर्राजातीय बाइक चोर गैंग के सदस्य और उन्होंने जनपद और आपसपास क इलाकों से कई बाईके चुराई हैं जो उनके पास मौजूद हैं।

मुखबिर की सूचना के आधार पर जब पुलिस ने चिन्हित स्थान पर छापामार कार्यवाही की तो वहां से चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनमें से एक नाबालिग भी है। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने इलाके से चुराई गई बाइकों को भी कबूला । इस दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से कुल एक दर्जन चोरी की हुई मोटरसाइकिलें भी बरामद की।

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version