HomeदेशPunjabi Singer Diljaan Death : Tez Raftaar Car Ne Li Jaan ,...

Punjabi Singer Diljaan Death : Tez Raftaar Car Ne Li Jaan , Padhein Poori Khabar

Punjabi Singer Diljaan Death : Tez Raftaar Car Ne Li Jaan , diljaan singer accdent news , diljaan punjabi singer death news , diljaan dead singer dead in car accident , pujabi singer diljaan die in car accident , punjabi singer diljaan died samachar hindi

मशहूर पंजाबी गायक दिलजान की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। हादसा सोमवार-मंगलवार रात को करीब 2 बजे अमृतसर में जंडियाला गुरु के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक दिलजान की कार की गति काफी तेज थी, जिस कारण उनकी कार बेकाबू हो गई जिसके कारण जंडियाला गुरु के पास बने रोड डिवाइडर से जाकर टकरा गई। Punjabi Singer Diljaan Death

डिवाइडर को तोड़ते हुई कार कई पलटियां खाते हुए लगभग तकरीबन एक किलोमीटर दूर जाकर रुकी। गायक दिलजान की मौके पर ही मौत हो गई। थाना जंडियाला गुरु पुलिस ने सूचना मिलते ही कार से दिलजान को निकाल कर एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने पुलिस टीम को बताया कि दिलजान की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी है।

विदेश में हैं पत्नी और बेटी
Punjabi Singer Diljaan Death

बता दें की गायक दिलजान की पत्नी व बेटी विदेश में हैं। उन्हें सूचना दे दी गई है। वे पांच अप्रैल को अमृतसर पहुँच जायेंगे। पुलिस ने दिलजान के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। उनका पोस्टमार्टम उनकी पत्नी के आने के बाद ही किया जाएगा।    

पुलिस थाना जंडियाला गुरु के मुतानिक , दिलजान अपनी महिंद्रा केयूवी 100 गाड़ी (पीबी 08 डीएच 3665) में अमृतसर से करतारपुर जा रहे थे। जंडियाला गुरु थाना के एएसआई दुर्लभ दर्शन सिंह ने जानकारी दी की दिलजान गाड़ी में अकेले थे। Punjabi Singer Diljaan Death

दिलजान की मौत की ख़बर मिलते ही घटनास्थल पर कई कलाकार मौके पर ही पहुंच गए थे।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिलजान की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है।

कैप्टन बोले कि वे उभरते गायक दिलजान की हादसे में मौत की खबर से स्तब्ध हैं। शोक स्तंप्त परिवार के साथ मेरी संवेदना है। 

दो अप्रैल को नया गाना होने वाला था रिलीज़

पंजाबी सिंगर दिलजान का जन्म करतारपुर में एक मध्य वर्गीय परिवार में हुआ था। मास्टर सलीम के पिता उस्ताद पूर्ण शाहकोटी ने दिलजान को संगीत सिखाया। दिलजान रियलिटी शो ‘आवाज पंजाब दी’ में भी भाग भी ले चुके थे। Punjabi Singer Diljaan Death

पटियाला घराने से जुड़े दिलजान पाकिस्तानी रियल्टी शो ‘सुर क्षेत्र’ में भी प्रतिभागी रहे चुके हैं। वह इस प्रतियोगिता के ओवरऑल रनरअप थे। दिलजान का नया गीत 2 अप्रैल को रिलीज होने वाला था।इसी के चलते वह अमृतसर गए थे। पंजाबी गीतकार सचिन आहूजा ने दिलजान की मौत पर शोक जताया है। 

यह भी पढ़ें
Punjabi Singer Diljaan Death

Philips Smart TV Hue Launch , Dekhein Philips Smart TV Ke Kya Hain Price

1 April Se Botal Band Paani Bikna Hoga Ban , Kya Hai Poori Khabar

Actor Irrfan Khan Ko Producers Guild Award Se Sammanit Kiya Gaya , Aaiye Jaante Hain Is Legend Adakar Ki Kuch Khaas Baatein

Desh Me Phir Tezi Se Badh Raha Corona , 5 Rajyon Me Lockdown , Any Rajyon Me Bhi Jatai Ja Rahi Aashanka

Google

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version