Actor Irrfan Khan Ko Producers Guild Award Se Sammanit Kiya Gaya , irfan khan producers guild award news hindi, irfan khan ko mila producers guild award , irfan khan hollywood ne diya award
Actor Irrfan Khan Ko producers Guild Award Se Sammanit Kiya Gaya
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और सितारा इरफान खान का जन्म राजिस्थान के जयपुर शहर में 7 जनवरी, साल 1967 को हुआ और कैंसर से लड़ते लड़ते 29 अप्रैल 2020 को इस नामचीन अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया। Actor Irrfan Khan Ko
बता दें की अभिनेता इरफान खान का पूरा नाम “शाहबजादे इरफान अली खान” है उन्होंने ने सिर्फ हिंदी में ही नहीं बल्कि अंग्रेजी भाषा की भी कई फिल्मों में काम किया है।
हॉलीवुड में भी जीता लोगों का दिल
Actor Irrfan Khan Ko
इरफान खान ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड के दर्शकों का भी प्यार जीता था। ऐसे में अब अभिनेता इरफान खान को प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
आपको बता दें की हाल ही में अभिनेता इरफान खान को प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका द्वारा साल 2021 के प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है , वंही आपको ये भी बता दें की कार्यक्रम में इरफान खान का नाम गलत लिखा गया था।
ग़लत लिखा था इरफ़ान खान का नाम
जानकारी के अनुसार , इरफान का नाम ‘Irrif Kahn’ लिखा गया था । जिससे उनके चाहने वाले काफी नाराज़ भी हैं। Actor Irrfan Khan Ko
बता दें कि इरफान खान ने “ए माइटी हार्ट”,अमेजिंग स्पाइडरमैन, लाइफ ऑफ पाई, इनफर्नो और जुरासिक वर्ल्ड जैसी कई अनेक फिल्मों में अपने अभिनय का हुनर दर्शकों को दिखाया था।
ऐसे में अवॉर्ड शो में अभिनेता इरफान खान का नाम उन 21 सेलेब्रिटीज़ में शामिल था , जिन्हें इस खास मौके पर याद किया गया।
कब किया बॉलीवुड में डेब्यू
Actor Irrfan Khan Ko
बता दें की दिग्गज कलाकार इरफान खान साल 1988 में रिलीज हुई अपनी डेब्यू फिल्म ‘सलाम बॉम्बे’ (Salaam Bombay) में सिर्फ डेढ़ मिनट के लिए ही नजर आए थे।
साथ ही आपको बता दें की फिल्मों में ठीक-ठाक ब्रेक मिलने के मामलों में इरफान खान खराब किस्मत वाले भी कहे जा सकते हैं क्योंकि 1988 में रिलीज़ “सलाम बॉम्बे” के बाद दोबारा उन्हें बड़े परदे पर आने का मौका तकरीबन डेढ़ दशक के बाद मिला।
साल 2001 में आई ‘द वॉरियर’ (The Warrior) फिल्म ने इनकी जिंदगी बदल कर रख दी और इस फिल्म से उनको अलग पहचान मिली। Actor Irrfan Khan Ko
बता दें की द वॉरियर एक ब्रिटिश फिल्म (British Film) थी , जिसका निर्देशन (Director) आसिफ कपाड़िया ने किया था ,और ये फिल्म अंतरराष्ट्रीय (international) फिल्म समारोहों में भी प्रदर्शित की गई थी।
“हासिल” फिल्म में बखूबी निभाया रोल
इस फिल्म के बाद साल 2004 में आई ‘हासिल’ (Haasil) फिल्म में इरफान खान को एक नेगेटिव किरदार में देखा गया था और इस किरदार को उन्होंने बखूबी निभाया था.
इरफान खान को साल 2005 में बतौर लीड रोल अपनी पहली फिल्म मिली थी और उनकी फिल्म का नाम था ‘रोग’। इस फिल्म में इरफ़ान खान ने एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नज़र आए थे। Actor Irrfan Khan Ko
हालांकि बता दें की ये फिल्म कामयाब साबित नहीं हुई थी। लेकिन इरफान के अभिनय ने सभी को हैरान करके रख दिया था और हर किसी ने इनके अभिनय की बहुत तारीफ भी की थी।
साल 2007 में आई मल्टी स्टार फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ (Life In A Metro) का हिस्सा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान भी थे और इस फिल्म में इरफान द्वारा किए गए अभिनय को फिर से लोगों का खूब प्यार मिला।
बता दें की इस फिल्म में उनकी जोड़ी कोंकणा सेन के साथ में देखि गयी थी। इस फिल्म के बाद इरफान को एसिड फैक्ट्री, पान सिंह तोमर, न्यूयॉर्क, हैदर, पान सिंह तोमर, पीकू, तलवार, जज्बा, हिंदी मीडियम जैसी अनेक फिल्मों में देखा गया और इन फिल्मों के लिए इन्हें कई अवार्ड से नवाज़ा भी गया। Actor Irrfan Khan Ko
Written By : Kriti Mishra
यह भी पढ़ें
Desh Me Phir TeziJammu Kashmir Me Aatanki Hamla , CRPF Ke 2 Jawaan Shaheed 2 GhayalDesh Me Phir Tezi
Vaccine Lene Ke Baad Bhi Bihar Me 3 Doctor Corona Positive , Padhein Poori Khabar
NCT Bill Pass Hone Par AAP Ne Jatayaa Virodh , BJP Par Jamke Kiye Hamle
Rajnath Singh Ne Bangaal Me Ki Rally , TMC Par Saadha Nishana
Uttar Korea Ne Japan Ke Nikat Daage 2 Ballistic Missile , Padhein Poori Khabar