HomeदेशPhir Se Badh Raha Coronavirus Ka Prakop, Kuch Jilon Me Sampoorn Lockdown...

Phir Se Badh Raha Coronavirus Ka Prakop, Kuch Jilon Me Sampoorn Lockdown To Kayie Rajyon Ne Di Chetavni

Phir Se Badh Raha Coronavirus Ka Prakop , coronavirus latest news samachar hindi, coronavirus in india updates case samachar hindi, coronavirus latets cases news samachar in hindi,coronavirus samachr in hindi, corona virus active cases in india

कोविड-19 महामारी ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। प्रतिदिन आ रहे मामले जहां चिंताजनक है तो वहीं नागरिकों की इस महामारी को लेकर लापरवाही हैरान करने वाली है, लोगों ने कोविड-19 महामारी को हल्के में लेना शुरू कर दिया है और कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन खुलकर किया जा रहा है।

जिसका नतीजा है कि प्रतिदिन आ रहे आंकड़ों में वृद्धि हो रही है । आज आए आंकड़े इस साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। Phir Se Badh Raha Coronavirus, coronavirus latets cases news

फिर लग सकता है पूर्ण लॉकडाउन 

इसी महीने पिछले वर्ष भारत में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया था। तो वहीं फिर से पूर्ण लॉकडाउन के आसार नज़र आने लगे हैं स्थिति गंभीर होती हुई नज़र आ रही है यदि इस तरह से ही मामले बढ़ते रहे तो पूर्ण लॉकडाउन लगना कोई आश्चर्यजनक विषय नहीं होगा।virus

भारत में 16 जनवरी को विश्व के इतिहास का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान प्रारंभ हुआ था इसके बाद संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज हुई थी तो इसके साथ ही रिकवरी की संख्या में वृद्धि हुई थी

जिस कारण आशा की एक किरण नजर आने लगी थी कि शायद अब इस महामारी का अंधेरा छटने लगा है लेकिन पिछले 1 हफ्ते से मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है जहां आंकड़े 8,000 के करीब पहुंच गए थे वहीं अब 26,000 को पार कर गए हैं। Phir Se Badh Raha Coronavirus

महाराष्ट्र में फिर घातक हो रहा कोरोनावायरस 

प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है होली के त्योहार से पहले ही महामारी के कारण छाए संकट से पाबंदियां बढ़ने लगी है महाराष्ट्र में कोरोनावायरस घातक होता नजर आ रहा है

यहां मामलों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में संक्रमण की संख्या 16000 के पार पाई गई जिसके मद्देनजर महाराष्ट्र में कई जगहों पर सरकार ने पूर्ण लॉक डाउन लगाया है। Phir Se Badh Raha Coronavirus

इसके साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री ने जनता को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन नहीं चाहिए तो सावधानी बरते हैं। कोविड-19 के नियमों का पालन करें और इस महामारी को नियंत्रण में करने के लिए सरकार के सहयोग करें।

शादी समारोह के लिए गाइडलाइन्स हुईं जारी
Phir Se Badh Raha Coronavirus

बढ़ते हुए मामलों के साथ सरकार ने शादी जैसे समारोह में जिन जिलों में संक्रमण का असर ज्यादा है वहां 200 और जहां असर कम है वहां 500 लोगों के उपस्थित रहने जैसी गाइडलाइंस जारी की हैं।

महाराष्ट्र के नागपुर में आज से हफ्ते भर तक के लिए लॉकडाउन लगाया गया है नागपुर में संक्रमण की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए आज से 21 मार्च तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा इस दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है। Phir Se Badh Raha Coronavirus, coronavirus in india updates

जिला प्रशासन के आदेश अनुसार केवल आवश्यक सेवाएं जैसे सब्जी फल की दुकान और दूध की दुकानें खुली रहेंगी लॉकडाउन के कारण आज नागपुर की सड़कें सुनसान दिखाई दी।

इस दौरान शहर के लोग सुबह की सैर के दौरान कोविड-19 सुरक्षा दिशा निर्देशों का पालन करते हुए दिखे।
महाराष्ट्र के साथ ही केरल, तमिलनाडु, पंजाब, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक ,हरियाणा, मध्यप्रदेश में कोविड-19 का संक्रमण प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। Phir Se Badh Raha Coronavirus ,coronavirus latets cases news

कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दी चेतावनी

देश के 4 जिलों में अब तक संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जा चुका है जिसमें नागपुर ,अकोला, परभनी और औरंगाबाद में फिलहाल लॉकडाउन लागू है महाराष्ट्र समेत अन्य इलाकों में भी लोग लगाने की चेतावनी मुख्यमंत्री द्वारा जारी दी जा चुकी है जिस पर सरकार जल्द ही फैसला भी ले सकती है। Phir Se Badh Raha Coronavirus coronavirus in india updates

कर्नाटक में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा अगर वह सहयोग नहीं करेंगे तो दोबारा लॉकडाउन जैसे कड़े कदम सरकार को उठाने पड़ेंगे।

मध्यप्रदेश में संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सरकार सख्बती ढ़ाने पर विचार कर रही है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा राज्य में कोविड-19 की स्थिति को लेकर मंगलवार को एक बैठक बुलाई गई है जिसमें नाइट कर्फ्यू लगाने पर विचार किया जा सकता है। Phir Se Badh Raha Coronavirus

देश के 9 राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है जिसमें महाराष्ट्र के पुणे में रात 11:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा पंजाब के मोहाली, जालंधर ,होशियारपुर ,पटियाला, फतेहगढ़ आदि जगहों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

Written By : Sheetal

यह भी पढ़ें
Phir Se Badh Raha Coronavirus

Barabanki Me Beech Sadak Se Hatai Gayi Mazaar, Logon Ki Sehmati Se Hatai Gayi Mazaar

Ambani Antilia Suv Case: Sachin Vaze Court Me Honge Pesh Padhein Poori Khabar

Bihar Me Ek Parivar Ke 5 logon Ka Shav Fande Se Latka Mila , Hatya Ya Aatmhatya ? Abhi Saaf Nahi

Disha Greta Toolkit Case: TRP Ke Liye News Chaanels Ne Mujhe Mujrim Bana Diya- Disha Ravi, Disha Ravi Ne Saajha Ki Mann Ki Baat

Google

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version