Ambani Antilia Suv Case: Sachin Vaze Court Me Honge Pesh, antilia ambani case hindi, ambani suv bomb news in hindi, ambani antilia bomb case samachar hindi, antilia suv bomb case samachar hindi
एंटीलिया केस आरोपी सचिन वाझे कोर्ट में होंगे पेश
Ambani Antilia Suv Case
उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली विस्फोटक रखी हुई कार के मामले में पुलिस ऑफिसर सचिन वझे पर गंभीर आरोप लगे थे, जिसके चलते एनआईए ने सचिन से पूछताछ की जो कि अब पूरी हो चुकी है, और अब उन्हें एनआईए ऑफिस से कोर्ट ले जाया जाएगा। Ambani Antilia Suv Case
हाल ही में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर एक विस्फोटक रखी हुई कार मिली थी जिसमें कुछ दिनों बाद ही कार के मालिक की भी हत्या कर दी गई थी जिसके बाद से ही इस केस में उलझने और बढ़ गई थी और यह पता लगाना मुश्किल होता जा रहा था कि आखिर इसका आरोपी कौन है
सचिन होंगे कोर्ट में पेश
Ambani Antilia Suv Case
जिसके चलते ही जिस कार मालिक की हत्या हुई थी उसकी पत्नी ने पुलिस ऑफिसर सचिन बजे पर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद से ही इस मामले में सचिन पर गंभीर नजर रखी गई जिसके बाद एनआईए ने सचिन से पूछताछ शुरू की जो कि अब खत्म हो चुकी है और अब सचिन को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इसके साथ ही एनआईए की टीम में इनोवा कार को भी बरामद किया है जो घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो के पीछे दो बार नजर आई थी। सूत्रों के हवाले से खबर मिली है, कि पुलिस ऑफिसर सचिन वझे ही इस कार का इस्तेमाल करते थे जिस वजह से उनके साथ साथ इसके ड्राइवर और दो और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। Ambani Antilia Suv Case
वीडियो से फंसे सचिन
इन दिनों सोशल मीडिया पर सचिन बजे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह उसी स्कार्पियो कार के पास नजर आ रहे हैं जो हुबहू वैसी ही दिखती है जो एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखकर पार्क की गई थी। जिसके लिए महाराष्ट्र एटीएस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल कर रही है।
सचिन वझे का वायरल वीडियो उस वक्त का है जब वह पुलिस टीम के साथ जर्नलिस्ट अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार करके ले जा रहे थे, जिस दौरान रिपब्लिक टीवी ने उन्हें चेज किया था। जिससे उस वीडियो में उनके पास वही संदिग्ध कार खड़ी दिखाई दे रही है, जो मुकेश अंबानी के घर के बाहर स्कॉर्पियो के पीछे मिली है। Ambani Antilia Suv Case
सचिन की हुई थी गिरफ्तारी
सचिन पर लगे आरोपों और उस वायरल वीडियो के मिलने के बाद सचिन को गिरफ्तार किया गया था। जिसमें एनआईए ने आरोप लगाया था, कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी कार मिलने के मामले में सचिन की भी भूमिका सामने आ रही है जिसके चलते ही गिरफ्तारी की गई है।
जिसके बाद सचिन ने दी गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी जिसको कोर्ट ने शुरुआती तौर पर उनके खिलाफ सबूत होने की वजह से उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी।
मुंबई पुलिस को बदनाम किया जा रहा है
Ambani Antilia Suv Case
इतने बड़े मामले में एक पुलिस ऑफिसर पर आरोप लगे हैं और इसी के चलते उनसे पूछताछ भी चल रही है। जिस पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि मुंबई पुलिस को बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकार पर केंद्र अपना अधिकार जमाने की कोशिश कर रहा है। और इस केस में किसी भी केंद्रीय एजेंसी की जांच की कोई आवश्यकता नहीं थी, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह पुलिस के अधिकारों में अतिक्रमण है, और सचिन की गिरफ्तारी करने में एनआईए ने बहुत जल्दबाजी दिखाई है।
हांलांकि इस केस में एक के बाद एक नया मोड़ आता जा रहा है जो कहीं ना कहीं जांच टीमों के लिए भी हर रोज एक नया सवाल खड़ा कर रहा है। Ambani Antilia Suv Case
जिसके चलते एनआईए की टीम इस मामले से संबंधित जानकारी हासिल करने के लिए पुलिस अधिकारियों से भी मुलाकात कर रही है, तो वही कार मालिक हीरेन की मौत की जांच कर रही महाराष्ट्र एटीएस ने भी मुंबई के ठाणे में कुछ व्यक्तियों के बयान दर्ज कराएं हैं।
पत्नी ने लगाये गंभीर आरोप
पुलिस अफसर सचिन वझे पर मृतक कार मालिक हीरेन की पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं और यह भी कहा था कि जिस गाड़ी के सबूत मिले हैं वह काफी लंबे वक्त से सचिन ही इस्तेमाल कर रहे थे।
ऐसे में सचिन के खिलाफ सबूत तो हैं लेकिन कोर्ट में आगे उन पर क्या कार्यवाही होती है, और इस पूरे मामले का आरोपी कौन निकलता है यह तो कोर्ट के फैसले के बाद ही पता चलेगा। Ambani Antilia Suv Case
एनआईए ने सचिन से अपनी पूछताछ खत्म करने के बाद सचिन को कोर्ट में पेश किया है और कोर्ट से सचिन की कस्टडी की मांग की है।
Written By : Shruti
यह भी पढ़ें
Ambani Antilia Suv Case
Agar Laparwahi Ki To Plane Se Utar Diye Jayenge, Padhein Poori Khabar
Agle 4 Din Band Rahenge Bank, Jaaniya Kya Hai Kaaran ?
Uttari Kashmir Me Phir Se Hua Aatanki Hamla,Police Ke Do SPO Ghayal, Padhein Poori Khabar
Transgenders Ki Constable Pad Par Hogi Bharti, Chhattisgarh Police Or Se Uthaua Gaya Sarahneey Kadam