Kabul Me Mehengai Ki Maar : 3000 Rupaye Me 1 Bottle Paani Aur 7500 Me Mil Raha 1 Plate Chawal , afghanistan ke kabul me bhukhmari ke halaat , kabul badhi mehengai , kabul me rashan hua mehenga
अफगानिस्तान में तालिबानियों कब्जे के बाद से आए दिन हालात बाद से बदतर होते जा रहे हैं। अब तो स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि लोग बिना सामान लिए ही देश छोड़कर भाग रहे हैं। बता दें की काबुल एयरपोर्ट पर जो लोग पहुँच रहे हैं उन लोगों के लिए भी संकट की स्थिति खड़ी हो गई है। Kabul Me Mehengai Ki Maar
3000 मे पानी 7500 मे चावल
सूचना के अनुसार लोग यहां महंगे भोजन और महंगे पानी के कारण भूखे-प्यासे रहने को मजबूर हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर एक पानी की बोतल 40 डॉलर (40 $) यानी 3000 रुपये में मिल रही है। और वहीं चावल की एक प्लेट के लिए 100 डॉलर देने पद रहे हैं यानी लगभग 7500 रुपये।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि एयरपोर्ट पर पानी या खाना अगर कुछ भी खरीदना हो, तो यहां अफगानिस्तान की करेंसी तक भी नहीं ली जा रही। सिर्फ और सिर्फ डॉलर में ही भुगतान स्वीकार किया जा रहा है। ऐसे में अफगानी नागरिकों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी हैं और उन्हे कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।
शरीर छोड़ रहा साथ
इतनी महंगाई की वजह से लोग भूखे-प्यासे कतार में लगे जा रहे हैं। अफगानिस्तान मे मची इस अफरा तफरी मे सबसे मुश्किल हालात में बच्चे हैं जो भूख और प्यास से बेहोशी की हालत में पहुंच रहे हैं। हालांकि अब इन लोगों का हौसला भी टूटने लगा है और उनके शरीर ने जवाब देना शुरू कर दिया है। Kabul Me Mehengai Ki Maar
आपको बता दें की अधिकतर लोग खुद को असहाय ही महसूस कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काबुल एयरपोर्ट के बाहर अब भी 50 हजार से अधिक लोग इंतजार कर रहे हैं इसी कारण से यहां इतना बुरा जाम लगा हुआ है कि एयरपोर्ट तक पहुंचना लगभग नामुमकिन सा काम है।
भारी संख्या मे जुट रही भीड़
बता दें की भारी संख्या में लोग रनवे पर एकत्र हो गए हैं जो किसी भी हाल मे अफगानिस्तान से बाहर निकलना चाहते हैं। ये लोग उन खुशकिस्मत लोगों में से थे जिन्हें एयरपोर्ट के अंदर जाने की इजाज़त दी गई। एयरपोर्ट के बाहर हालात और भी बुरे हैं जहां हजारों की संख्या मे लोग अंदर जाने के लिए इंतजार कर रहे हैं।
एयरपोर्ट की दीवार के एक ओर जहां उम्मीद और खुशी है तो वहीं दूसरी ओर बेबसी और बदहाली नज़र आ रही है। आपको बता दें की सबसे बड़ी बात तो यह है कि इस भारी भीड़ में किसी भी व्यक्ति को कोरोना वायरस के संक्रमण का डर नहीं है।
यह भी पढ़ें
Taliban Se Nazdikiyan Badha Raha Cheen , Taliban Se Ki Meeing , Jaaniye Kya Hai Poora Mamla
Miyaganj Ka Naam Badalkar Ho Sakta Hai Mayaganj , DM Ne Bheja Prastav , Padhein Poori Khabar
World Championship Nahi Khelenge Ravi Dahiya , Kaha Bina Tayyari Ke Khelna Uchit Nahi
Karobari Se 45 Lakh Ki loot , 3 Log Giraftar , 2 Patrakar Bhi Shamil, Jaaniye Kya Hai Poora Mamla
Late Hui Tejas Express, IRCTC Ne Return Kiya Sabhi Yatriyon Ke Paise , Padhein Poori Khabar