Global Tournament Me Hissa Nahi Le Sake Golden Boy Neeraj Chopra , neeraj chopra global tournament , neeraj chopra nahi khelenge global tournament , Javelin throw diamond league updates
भारत के ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने देश के लोगों और इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन से गुहार लगाई है। दरअसल टोक्यो ओलिंपिक में मेडल जीतने के बाद जब से वे लौटे हैं, तब से उन्हें कई कार्यक्रमों में आमंत्रित किया गया। इसकी वजह से वे विदेश में होने वाले जेवलिन थ्रो के इवेंट डायमंड लीग में हिस्सा नहीं ले सके। नीरज ने इस पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि सिर्फ 1 गोल्ड मेडल से संतुष्ट होकर नहीं बैठ जाना है। Global Tournament Me Hissa
प्रैक्टिस नहीं कर सके नीरज
टोक्यो ओलिंपिक से नीरज को देश लौटे 16 दिन हो चुके है, लेकिन वे अब तक प्रैक्टिस नहीं कर पाए हैं। उन्होंने द टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि अटेंशन मिलना सही है, लेकिन इस महीने के अंत में डायमंड लीग कॉम्पिटिशन था। मैंने उसमें हिस्सा लेने का सोचा था, लेकिन कई कार्यक्रमों में बुलावा आने की वजह से मेरी ट्रेनिंग पूरी तरह रुक गई।
नीरज पूरी तरह फिट नहीं
नीरज ने कहा- अब मुझे लग रहा कि मेरी फिटनेस गड़बड़ हो गई है और मैं परफेक्शन से दूर हूं। मैं ठीक से नहीं खेल पा रहा। इसलिए मुझे डायमंड लीग को स्किप करना पड़ा। मैंने इस साल 2 से 3 इवेंट में भाग लेने का सोचा था। ऐसा नहीं होना चाहिए कि अब मेडल आ गया तो सारे कार्यक्रम अभी कर दो। फिर एक महीने बाद सब शांत हो जाओ।
ग्लोबल इवेंट्स की तरफ भी देना होगा ध्यान
नीरज ने कहा- भारत के स्पोर्ट्स में कुछ चीजें बदलने की जरूरत है। कई ओलिंपिक चैंपियंस डायमंड लीग में हिस्सा ले रहे हैं। उनका सीजन जारी है। हमें भी ग्लोबल लेवल पर सोचने की जरूरत है। डायमंड लीग जैसे ग्लोबल इवेंट्स में परफॉर्म कर के ही आप खुद को बेहतर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें
26 August Ko Hogi Videsh Mantralay Ki Baithak , PM Modi Ke Nirdesh Ke Baad Liya Gaya Faisla
Shaili Singh Ne World 20 Atheltics Championship Me Jeeta Silver , Padhein Poori Khabar
G7 Netaon Ke Sath Baithak Karenge Biden, Afghanistan Ke Mudde Par Hogi Baat