G7 Netaon Ke Sath Baithak Karenge Biden, Afghanistan Ke Mudde Par Hogi Baat , g7 netaon ki baithak , g7 meeting me hogi afghanistan aur taliban ke muddon par baat
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन 24 अगस्त को जी-7 देशों के नेताओं के साथ एक बैठक करेंगे। वर्चुअल माध्यम से होने वाली इस बैठक में अफगानिस्तान नीति पर करीबी समन्वय को लेकर चर्चा की जाएगी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अपने बयान में क्या बोले साकी
साकी ने एक बयान में कहा कि इस बैठक में सभी नेता अफगानिस्तान नीति पर करीबी समन्वय और हमारे नागरिकों व उन बहादुर अफगान नागरिकों को वहां से निकालने को लेकर चर्चा की जाएगी को पिछले दो दशक से हमारे और अन्य कमजोर अफगानियों के साथ खड़े रहे।
इसके साथ ही व्हाइट हाइस प्रेस सचिव ने बताया कि बैठक में नेता अफगान प्रवासियों को मानवीय मदद और सहयोग उपलब्ध कराने के लिए योजना पर भी चर्चा करेंगे। बता दें कि जी-7 देशों में अमेरिका के अलावा, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, फ्रांस, इटली और जापान शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
Maharashtra Me Hua Dardnak Sadak Hadsa , Sariye Se Bhara truck Palta , 13 Majdooron Ki Gai Jaan
Punjab Me Bhajpa Ko Laga Jhatka , Kai Netaon Ne Chhodi Party , Jaaniye Kya Hain Poori Khabar
Munawwar Rana Ke Khilaf Hua Mukadma Darj , Talibaniyon Se Ki Thi Valmiki Ki Tulna