Gujarat Ki Pehli Transgender Mahila Alisha Ko Mila ID Card , transgendar ko mila id , gujarat ki transgendar ko mila pehchan patra
गुजरात की रहने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला अलीशा पटेल को राज्य की तरफ से आईडी कार्ड जारी कर दिया गया है, इसके साथ ही अलीशा पटेल राज्य की पहली ट्रांसजेंडर महिला बन चुकी हैं। आपको बता दें कि अलीशा ने पिछले चार दशक से संदीप नामक की जिंदगी जी है।अब उन्हें अलीशा पटेल की पहचान मिली है।
मेरे लिए पुनर्जन्म -अलीशा पटेल
पहचान पत्र मिलने के बाद अलीशा पटेल ने कहा कि जेंडर डिस्फोरिया का निदान होने के बाद परिवर्तन प्रक्रिया में मुझे 3 साल लगे थे और इसमें ₹800000 भी खर्च करने पड़े थे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अब मैं एक महिला के रूप में खुशी से जीवन जी रही हैं।आगे उन्होंने आगे कहा कि यह लिए पुनर्जन्म जैसा है।
आत्मविश्वास के साथ बता सकती हूं अपनी पहचान -अलीशा पटेल
इस दौरान अलीशा पटेल ने कहा कि वे अब पूरे आत्मविश्वास के साथ लोगों को अपनी पहचान बता सकती हैं, और अब वह महिलाओं के उन कार्यों को भी कर सकती हैं ,जिन्हें वह पहले नहीं कर पाई थी
इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह अपने घर में भाइयों बहनों में सबसे छोटी हैं।बता दें कि जब अलीशा 12 साल की थी तब उन्हें पता चला था कि वह महिला है।अलीशा को लड़कों की यूनिफार्म की अलावा लड़कियों के कपड़े पहनना पसंद करती थी।इसके अलावा अलीशा ने बताया कि उनके परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया है और कभी भी उनके खुलाफ कोई आपत्ति नहीं जताई है।
अलीशा को पहचान पत्र हुआ हासिल
सूरत के जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी लाल जी पटेल के मुताबिक पहली ट्रांसजेंडर, ट्रांस, महिला का पहचान मिलना एक लंबी प्रक्रिया थी ,लेकिन अब यह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए आसानी से संभव हो जाता है।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अलीशा राज्य की पहली ट्रांसजेंडर महिला अलीशा को प्रमाण पत्र दे दिया गया है।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Mirabai Chanu Ne Desh Ko Dilaya Pehla Medal , Weightlifting Me Desh Ko Dilaya Silver Medal
UP Ke Rampur Me Hua Sadak Hadsa, 5 Logon Ki Hui Maut , Jaaniye Kaise Hua Hadsa
Raj Kundra Porn Nahi Erotic Film Banate The – Shilpa Shetty
Doctor Ka Apharan Karne Wale Badan Singh Ka Hua Encounter , Police Ne Muthbhed Ke Dauran Kiya Dher