Jammu Kashmir Me Surakshabalon Ne Muthbhed Ke Dauran 2 Aatankiyon Ko Maar Giraya , jammu kashmir me aatankiyon ke sath muthbhed , jammu me 2 aatankiyon ko surakshabalon ne maar giraya
जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।इस मुठभेड़ में दो आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।इसमें 3 जवान घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया है। Jammu Kashmir Me Surakshabalon Ne Muthbhed
सुरक्षाबलों ने आतंकियों को किया ढेर
आपको बता दें कि बांदीपोरा सोकबाबा वन क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर बांदीपोरा पुलिस सेना की 13 और 14 राष्ट्रीय राइफल तथा सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान चलाया।इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी।जिसके बाद जवानों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन आतंकवादियों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया,जिसके बाद सुरक्षाबलों ने दोनों को मार गिराया है।
बीते दिन लश्कर के कमांडर समेत दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर
Jammu Kashmir Me Surakshabalon Ne Muthbhed
गौरतलब है कि उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में शुक्रवार को रात भर चली मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने लश्कर के कमांडर समेत दो आतंकवादियों को ढेर किया था। एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान वारपोरा के फयाज अहमद वार उर्फ उमर और चोरपोरा बडगाम के शाहीन अहमद मीर उर्फ शाहीन मौलवी के तौर पर हुई है।
आतंकियों के पास से Ak-56 राइफल ,136 कारतूस, चार मैगजीन तथा दो बैग बरामद किए गए थे।इसके अलावा उन्होंने बताया कि यह दोनों आतंकवादियों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है।फय्याज नामक आतंकी लश्कर का कमांडर रहा था।इसका लंबा-चौड़ा अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। Jammu Kashmir Me Surakshabalon Ne Muthbhed
यह 2008 में आतंकवाद में शामिल हुआ था।एक बार फय्याज ने हथियारों के साथ खुद का आत्मसमर्पण भी किया था लेकिन छूटने के बाद आतंकी हिजबुल के साथ काम करने लगा,इसके बाद फिसरे आतंकी को गिरफतार किया गया था। इसके बाद 2020 में वह लश्कर में शामिल हो गया था।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Doctor Ka Apharan Karne Wale Badan Singh Ka Hua Encounter , Police Ne Muthbhed Ke Dauran Kiya Dher
Dilli Ke Doctor Ne Corona Mahamari Ko Bataya Farzi, Police Ne Kiya Mamla Darj
27 July Tak Hirasat Me Rahenge Raj Kundra , Court Se Nahi Mili Rahat
Jharkhand Me Intercast Marriage Karne Par Pita Ne Ki Pregnant Beti Ki Hatya
Pakistani Reporter Ne Bhains Ka Liya Interview , Video Hui Viral, Log Khoob Dekh Rahe Video
Itawa Me Premi Ne Ki Premika Ki Berehmi Se Hatya, Khud Bhi Kha Liya Zaher , Jaaniye Kya Pora Mamla
TajPoshi Se Pehle Siddhu Aur Captain Ne Ki Mulaqat , Jaaniye Ispar Kya Bole Rahul
Kya Hai Kailash Mandir Ka Itihs, Janiye Kaise Banaya Gaya Ye Mandir Aur Kahan Hai Kailash Mandir
Supreme Court Ne Lagai Keral Sarkar Ko Fatkar , Bakreid Par Lockdown Me Chhoot Dene Se Naraz Hai SC