HomeदेशGaribon Par Jada Pad Rahi Corona Ki Maar , Amiron Ko Phir...

Garibon Par Jada Pad Rahi Corona Ki Maar , Amiron Ko Phir Bhi Rahat

Garibon Par Jada Pad Rahi Corona Ki Maar , Amiron Ko Phir Bhi Rahat , kya garibon ko jaldi hota hai corona , kya corona virus garib logon ko jaldi hota hai , coronavirus in poors , garibi me corona ka jada khatra

अमेरिका के हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की रिसर्च में पाया गया कि अमीरों के मुकाबले गरीबों में फेफड़ों की बीमारी और सांस लेने में दिक्कत होने का खतरा 3 गुना ज्यादा है। वहीं, 12 साल से कम उम्र के बच्चों को अमीर बच्चों के मुकाबले अस्थमा का खतरा दोगुना है। क्योंकि गरीब लोगों का खान-पान अमीरों की तुलना में काफी नीचे स्तर पर होता है Garibon Par Jada Pad Rahi Corona Ki Maar

अमीरों में बीमारी के मामले कम क्यों?

शोधकर्ताओं का कहना है ज्यादा आय वाले लोगों के मुकाबले कम आय वाले लोगों के फेफड़ों और सांस की दिक्कत ज्यादा रहती है क्योंकि अधिक आय वाले घरों में रहने वाले लोग स्मोकिंग छोड़ रहे हैं शोधकर्ताओं का मानना है

कि यही एक वजह हो सकती है कि इन्हें फेफड़े और सांस की समस्या कम हो रही है 1971 से 2018 तक के आंकड़े बताते हैं कि अधिक आय वाले लोगों में धूम्रपान करने वालों का आंकड़ा 62 से घटकर 34 फेस भी रह गया है वही गरीब लोगों का यह आंकड़ा 58 से घटकर 56 हुआ है इसका मतलब यह है कि धूम्रपान करने वालों में 2 फ़ीसदी की कमी हुई है

शोधकर्ताओं के मुताबिक गरीब लोग झुग्गी झोपड़ी हो तथा गंदगी में रहते हैं तथा वे प्रदूषित हवा और स्मोक के बीच रहते हैं वही अमीर लोगों का अच्छा रहन-सहन अच्छा खानपान तथा घरों की बनावट और सुविधाएं इसका खतरा कम करती है

अधिक आय वाले वयस्कों के मुकाबले कम आए वाले वयस्कों को सांस लेने में दिक्कत ज्यादा
Garibon Par Jada Pad Rahi Corona Ki Maar

रिसर्च के मुताबिक सबसे कम आय वाले 48.8 वयस्कों को सांस लेने में दिक्कत आने की शिकायत हुई तो वही अधिक आय वालों में यह आंकड़ा 27.9 फीस दी था

सर्वे में शामिल कम आए वाले घरों के 15 फ़ीसदी बच्चे अस्थमा से परेशान हुए वही अमीर घर वाले बच्चों में इसके मामले मात्र 7 फीस दी नजर आए

सर्दी जुकाम खांसी के मामले भी अमीरों के मुकाबले कम आय वाले लोगों में 3 गुना तक अधिक थे रिपोर्ट के मुताबिक 20 फ़ीसदी गरीब अमेरिकियों में जोर जोर से सांस लेने की दिक्कत हुई वही अमीरों में यह मामले 10 फ़ीसदी ही देखे

6 से 74 साल के अमेरिकी लोगों पर हुए रिसर्च के आंकड़े

हावर्ड मेडिकल स्कूल के शोधकर्ताओं का कहना है कि एक सर्वे में 6 से 74 साल के 215399 लोग शामिल किए गए थे यह सर्वे अमेरिका की स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन ने किया था इन्हें परिवार की आय के आधार पर पांच ग्रुप में बांटा गया था Garibon Par Jada Pad Rahi Corona Ki Maar

Written By : Geeta

यह भी पढ़ें

Dilli Me Sharab Ki Dukano Me Lambi Katare Dekhne Ke Baad Liya Gaya Home Delivery Ka Faisla , Jaaniye Dilli Me Kitni Hai Sharab Ki Dukanein

CBSE 12th Ke Exam 24 July Se 15 August Ke Beech Hone Ki Aashanka

Corona Ke Baad Cheen Me Ab H10N3 Mila , Bird Flu Ka Pehla Case Aaya

Corona Ki Doosri Laher Padi Dheemi , Desh Bhar Me Unlock Hona Shuru

Ab Mamta Dengi Kendra Ki Notice Ka Jawab , Aakhir Kya Hai Mamta Ki Tayyari

PM Modi Ke Dream Project Me Hua Hadsa , Kashi Vishwanath Ke Coridor Me Jarjar Chhatrawas Dhahne Se 2 Logon Ki Maut

Cheen Ki Doosri Vaccine Ko WHO Ki Manzoori , WHO Ne Sinovac Biotech Ki Vaccine Ko Di Manzoori

Ab Dilli Me Bhi Hogi Sharab Ki Home Delivery , Maharshtra Aur Chhattisgarh Me Pehle Se Hi Hoi Rahi Home Delivery

UP Government Chunav Duty Se 30 Din Ke Andar Jaan Gawane Walon Ke Parijanon Ko Degi 30-30 Lakh Rupye

Google

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version