Homeउत्तर प्रदेशPM Modi Ke Dream Project Me Hua Hadsa , Kashi Vishwanath Ke...

PM Modi Ke Dream Project Me Hua Hadsa , Kashi Vishwanath Ke Coridor Me Jarjar Chhatrawas Dhahne Se 2 Logon Ki Maut

PM Modi Ke Dream Project Me Hua Hadsa , Kashi Vishwanath Ke Coridor Me Jarjar Chhatrawas Dhahne Se 2 Logon Ki Maut , narendra modi dream project accident , pradhanmantri ke dream project me hua hadsa

वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में मंगलवार की सुबह 4:00 बजे एक बड़ा हादसा हो गया जिस दौरान ललिता घाट में बना जर्जर छात्रावास का हिस्सा ढह गया जिसके मलबे में 8 मजदूर दब गए जिनमें से 2 की मौत हो गई है तो वहीं 6 गंभीर रूप से घायल है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के कमिश्नर को फोन करके हादसे की जानकारी ली। साथ ही मंदिर प्रशासन ने मृतकों को 55 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। PM Modi Ke Dream Project Me Hua Hadsa

काशी विश्वनाथ के कॉरिडोर के लिए ललिता घाट पर बना गोयनका छात्रावास का अधिग्रहण किया गया है जिसमें बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त उमस भरी गर्मी के कारण संस्था के मजदूर इस जर्जर छात्रावास के हिस्से के नीचे सोए हुए थे।

घटना की सूचना मिलते ही कॉरिडोर में तैनात पुलिसकर्मियों ने मलबे में दबे मजदूरों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालियाचक निवासी अब्दुल मोमिन और अमीनुल मोमिन की मौत हो गई। तो वही इमरान, आरिफ मोमिन, शाहिद अख्तर, सकीउल मोमिन और हाकिम खान को अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई है। साथ ही अब्दुल जब्बार के पैर में काफी गंभीर चोट आई है जिस वजह से फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।

कार्यरत भारी मशीनों के कंपन से जर्जर मकान गिर रहे हैं

आसपास के इलाके के लोगों का कहना है कि कॉरीडोर में चल रहे काम के दौरान लगी भारी मशीनों के कंपन के कारण आसपास के जर्जर मकान गिर रहे हैं इस हादसे से पहले 23 मई को लाहौरी टोला स्थित एक जर्जर मकान की दीवार गिर गई थी जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

काशी विश्वनाथ कॉरीडोर पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट

प्रधानमंत्री मोदी का काशी विश्वनाथ कॉरिडोर एक ड्रीम प्रोजेक्ट है जो कि काशी विश्वनाथ मंदिर मणिकर्णिका घाट और ललिता घाट के बीच करीब 25000 वर्ग मीटर में बन रहा है इस निर्माण के तहत फूड स्ट्रीट रिवरफ्रंट समेत बनारस की तंग सड़कों के चौड़ीकरण करने का काम चल रहा है।
इस निर्माण के पूरा होने के बाद लोग गंगा किनारे से ही 50 फीट सड़क से गुजर कर काशी विश्वनाथ मंदिर जा सकेंगे साथ ही इसके तहत काशी के प्राचीन मंदिरों को भी संरक्षित किया जाएगा इस इलाके में आबादी काफी घनी है और यहां पर भवनों की खरीद और ध्वस्तीकरण का काम तेजी से चल रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे की ली जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे की जानकारी वाराणसी के कमिश्नर को फोन करके ली जिस पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने प्रधानमंत्री को जर्जर छात्रावास के ढहने की जानकारी दी प्रधानमंत्री मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की साथ ही घायलों और मृतकों के परिवार को सरकार की तरफ से हर संभव मदद देने का आदेश किया है।

मृतकों को मुआवजे में दिए जाएंगे 5-5 लाख रुपए

हादसे में दो मजदूरों की जान चली गई है जिनके परिवारों को ₹500000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी साथ ही हादसे में घायल हुए मजदूरों को 50-50 हजार रूपए की मदद दी जाएगी हादसे को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि मजदूरों की पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों मजदूरों का शव उनके पैतृक निवास पश्चिम बंगाल भेजने की व्यवस्था की जाएगी साथ ही मुआवजे की राशि मंदिर प्रशासन और संस्था की ओर से संयुक्त रूप से मजदूरों के परिवारों और घायल मजदूरों को दी जाएगी।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

UP Government Chunav Duty Se 30 Din Ke Andar Jaan Gawane Walon Ke Parijanon Ko Degi 30-30 Lakh Rupye

Covid19 Ka Pata Lagaye Ya Covid26 Aur Covid32 Ke Liye Rahe Tayyar- American Experts

UP Me Beton Ne Pita Ki Body JCB Se Uthwa Kar Gaddhe Me Dafnai , Corona Se Hui Thi Pita Ki Maut

Rajasthan Me Ho Rahi Corona Vaccine Ki Sabse Jada Barbadi , Jaaniye Ab Tak Kitni Dose Ki Ho Chuki Barbadi

UP CM Yogi Aditya Nath Toolkit : Uttar Pradesh Me CM Yogi Ka Audio Hua Viral , IT Cell Ka Leader Hua Suspend

Desh Me Lagatar Corona Ke Mamlon Me Girawat , 24 Ghante Me Aaye 1.53 Lakh Cases Aur 3,129 Logon Ki Maut

Mamta Ne Mukhya Sachiv Ko Retire Kar Mukhya Salahkar Banaya Magar Kendra Karyawai Karne Par Ada

Sarkar Vs Social Media Sites On New Guidelines , Sarkar Aur Social Media Sites Ke Beech Ab Bhi Vivad Jaari

Maharashtra Me Phir Badha Lockdown , Maharashtra Sarkar Ne 15 Din Ka Lockdown Badhaya

Ab Ghar Baithe Pata Karein Corona Hai Ke Nahi , Saline Gargle RTPCR Ko ICMR Se Mili Manzoori , Sirf 3 Ghante Me Mil Jayega Result

Google

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version