Dominica Sarkar Ne Mehul Choksi Ko Aprawasi Kiya Ghoshit , Ab India Aane Ka Rasta Saaf , mehul choksi updates , mehul ko sarkar avaidh ghoshit kiya , mehul choksi case updates hindi , mehul choksi fraud case update
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी और भगोड़े मेहुल चौकसी को एक बड़ा झटका लगा है जिसमें डोमिनिका सरकार ने मेहुल चौकसी को अवैध अप्रवासी घोषित कर दिया है जिसके लिए डोमिनिका के राष्ट्रीय सुरक्षा और गृह मामलों के मंत्री रेबन ब्लैकमूर ने पुलिस प्रमुख को आदेश जारी करते हुए कहा है कि चौकसी को देश से बाहर करने के लिए कानूनी तरीके से जल्द से जल्द कदम उठाएं और इसे देश से बाहर किया जाए।
डोमिनिका प्रशासन ने अदालत से की अपील।
सूत्रों के मुताबिक डोमेनिका प्रशासन ने अपने इस आदेश को अदालत के सामने रखते हुए अपील की थी कि मेहुल चौकसी की याचिकाओं को खारिज करके उसे भारत भेज दिया जाए डोमिनिका सरकार का यह आदेश चौकसी के लिए एक बड़ा झटका है जो की चौकसी की किडनैपिंग थ्योरी पर भी चोट पहुंचाता है।
चौकसी क्यूबा भागने की फिराक में था।
घोटाले का आरोपी मेहुल चौकसी एंटीगुआ से लापता हो गया था जिसके बाद वह क्यों भागते वक्त डोमिनिका में पकड़ा गया मेहुल चौकसी के पास एंटीगुआ की नागरिकता है लेकिन एंटीगुआ की सरकार ने मेहुल चौकसी की करतूतों से परेशान आकर डोमिनिका सरकार से उस से सीधा भारत भेजने का अनुरोध किया था लेकिन ऐसा देश से पहले डोमिनिका की एक अदालत ने चौकसी को भारत देश ने पर रोक लगा दी थी लेकिन इसके बाद अब एक बार फिर से डोमिनिका सरकार के आदेश के बाद चौकसी के भारत आने का रास्ता साफ नजर आ रहा है।
दरअसल मेहुल चौकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से कथित तौर पर 13500 करोड रुपए का घोटाला किया था जिसमें से उसका भांजा निरहू देशभक्त लंदन की एक जेल में है और अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है लेकिन वहीं दूसरी ओर चौकसी नहीं वर्ष 2017 में निवेश द्वारा नागरिकता प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम का इस्तेमाल करते हुए एंटीगुआ और बार बूढ़ा की नागरिकता ले ली थी जिसके बाद वह जनवरी 2018 में भारत से भाग कर वहां पहुंच गया था मेहुल चौकसी के भारत से भाग जाने के बाद बैंक से घोटाले का मामला सामने आया जिसके बाद अब मेहुल चौकसी और उसका भांजा नीरव मोदी दोनों ही सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं।
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Jitin Prasada Ke Bhajpa Me Jaane Ke Baad Ab Sachin Pilot Ki Bhi Jatai Ja Rahi Aashanka
Tikait Ne Ki Mamta Se Mulaqat , Kisan Andoaln Se Jude Mudon Par Hui Baat
Masjid Aur Madarson Ko Banaya Hospital , 50 Logon Ki Team Kar Rahi Kaam
Sushil Ko Jail Me Nahi Milega Khas Khana , Sagar Hatyakand Me Hue The Giraftar
Maharshtra Me Corona Se 1 Lakh Se Jada Mautein , Jo Poore Bharat Me 29% Mautein Ke Barabar