Desh Me Vaccination Ki Raftaar Hui Kam , Vaccination Me Aai 37% Ki Girawat , daily vaccination updates hindi , bharat me kis star par ho raha vaccination , india me kull kitne logon ko di ja rahi hai avccine , bharat me vaccination me aai girawat
देश में टीकाकरण का कार्यक्रम 16 जनवरी से शुरू हुआ था जिसके बाद फरवरी-मार्च और अप्रैल तक तो टीकाकरण की रफ्तार ठीक रही लेकिन मई माह में वैक्सीन की पहली खुराक लेने वाले लोगों की संख्या घट गई अप्रैल की तुलना में मई में सतीश प्रतिशत कम वैक्सीन लग पाई जिसके चलते इतनी धीमी गति से देश की 70% आबादी को भी टीका लगाने का लक्ष्य पाना मुश्किल होगा। Desh Me Vaccination Ki Raftaar Hui Kam
केंद्रीय मंत्री ने दिसंबर तक टीकाकरण लक्ष्य पूरा होने का किया दावा
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने दावा करते हुए कहा है कि दिसंबर 2021 तक देश के 108 करोड लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक ए लगा दी जाएंगी जिस पर टाइम मैगजीन ने दावा करते हुए कहा कि भारत सरकार ने टीको का आर्डर देने में काफी देर कर दी है भारत सरकार ने जनवरी के महीने में सीरम इंस्टिट्यूट से 1.1 करोड़ और भारत बायोटेक से 55 लाख वैक्सीन के डोज खरीदे हैं।
राज्यों के पास दिखा वैक्सीन का भारी संकट
Desh Me Vaccination Ki Raftaar Hui Kam
सरकार ने फरवरी माह में सिरम इंस्टीट्यूट को 2.1 करोड़ खुराक का आर्डर दिया था और फिर मार्च में फिर से 11 करोड खुराक का ऑर्डर दे दिया लेकिन फिर भी देश के लिए वैक्सीन की यह संख्या कम थी जिस वजह से ही केंद्रों में जाने से बचें इतना ही नहीं विदेशी का खरीदने का जिम्मा राज्यों के पास जाने के बाद भी देश में टीका का संकट जारी रहा।
वैक्सीन को लेकर देश में क्या है स्थिति?
* केंद्र सरकार ने अप्रैल माह में टीकाकरण के लिए जो रणनीति बनाई है उसके मुताबिक देश में बनने वाले टीके की आधी डोज ही केंद्र सरकार खरीदेगी बाकी बचे टीकों को राज्यों और प्राइवेट अस्पतालों को दिया जाएगा।
* देश में कई राज्यों के पास इस समय वैक्सीन उपलब्ध नहीं है जिस कारण ही महाराष्ट्र कर्नाटक और दिल्ली समेत कुछ अन्य राज्यों ने 18 से 44 साल के लोगों को टीका लगाने की योजना टालनी शुरू कर दी है। Desh Me Vaccination Ki Raftaar Hui Kam
* वैक्सीन प्रोडक्शन और इसकी सप्लाई कैब का एक संभावित जवाब हो सकता है जोकि है प्राइवेट सेक्टर का कोटा इसके अनुसार कुल प्रोडक्शन का एक चौथाई हिस्सा प्राइवेट अस्पतालों के जरिए लोगों तक पहुंचना था लेकिन कई कारणों की वजह से अस्पतालों की मैन्युफैक्चर के साथ यह डील नहीं हो सकी जिस वजह से भी टीकाकरण में देरी हो रही है।
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Teekakaran Ke Mamle Me Sarkar Ne Diya Spashtikaran , Sankraman Se Bachne Ka Ek Matr Yhi Hai Upay
Aligarh Me Awaidh Sharab Peene Se 22 Logon Ki Maut , Padhein Poori Khabar
Noida Me Marij Ne Doctor Ko Mari Goli , Mask Na Pahenne Ka Tha Mamla
Kab Ayegi Corona Ki Teesri Laher Aur Jaaniye Kyun Hai Ye Ghatak
Toofan Guzarne Ke 2 Din Baad Ayega Monsoon , Padhein Poori Khabar
Corona Ke 90% Marij Yog ayurved Se Theek Hue – Ramdev , Kaha Alopathy Duniya Ka Sabse Bada Jhooth
PM Modi Ne Udisa Ke Mukhyamantri Ke Sath Yaas Toofan Se Machi Tabahi Ka Jayza Liya