Kab Ayegi Corona Ki Teesri Laher Aur Jaaniye Kyun Hai Ye Ghatak , corona virus 3rd wave , corona ki teesri laher kab aa sakti hai , bharat me coronavirus ki teesri laher kab ayegi , india me kab ayegi aa sakti hai coronavirus ki teesri laher
भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रकोप बना हुआ लेकिन इसके साथ ही संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। विशेषज्ञों की माने तो जल्द ही तीसरी लहर का प्रकोप भी नज़र आएगा।इतना ही नहीं इस लहर में बच्चो के प्रभावित होने की अधिक संभावना है। तीसरी लहर की त्यारियां अभी से शुरू हो गयी भारत के विभिन राज्यों में तीसरी लहर से निपटने के त्यारियां की जा रही है। यहाँ तक की खुद प्रधानमंत्री ने 20 राज्यों के कलेक्टरों से बच्चों में कोरोना संक्रमण से जुड़ा डेटा को कलेक्ट करने के निर्देश दिए है।
दूसरी लहर के दौरान परेशान राज्य सरकारें तीसरी लहर के लिए जोरों से त्यारियां कर रही है। लेकिन चिंता की इस चर्चा में शॉक तब लगा, जब 22 मई को हुई बच्चों के डॉक्टरों से सबसे बड़े संगठन IAP और 24 मई को आयोजित हुई सरकारी प्रेस वार्ता में नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल और AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा अभी तक इस बात के सबूत नहीं मिला है की तीसरी लहर में बच्चे सर्वाधिक प्रभावित होंगे।
मुद्दे से जुड़े कुछ ज़रूरी सवालों के जवाब
Q. तीसरी लहर कब आएगी?
जैसा अब तक हमने देखा है की कोरोना संक्रमण की दोनों लहर शुरुवात में काफी आक्रमण रही और कई लोग को अपनी चपेट में लिया मगर जैसे जैसे असर कम हुआ लहर कमज़ोर पड़ गयी हालाँकि ,दूसरी लहर से प्रतिदिन मिल रहे मामलों में तो गिरावट आई मगर मौत के आंकड़े अभी भी खरतनाक है। बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित करना कोरोना जैसी महामारी का स्वभाव होता है और दोनों लहरों की शुरुवात में इस स्वाभाव का अनुभव भी किया गया है। आधुनिक समय में टिके के माध्यम से महामारी को काबू में किया जा सकता है। ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जरूर है, मगर यह लहर कब तक आएगी और कितनी घातक साबित होगी ये कहना मुश्किल है। फिलहाल तो धीमी पड़ती दूसरी लहर तीसरी को दस्तक दे रही है।
Q. तीसरी लहर की चर्चा ने कब और क्यों पकड़ा जोर?
इस चर्चा की शुरुवात भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने 5 मई को एक प्रेस वार्ता में कहा था कि कोरोना वायरस के प्रसार की मात्रा को देखते हुए यह तय है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर भी आएगी।राघवन के इस बयान के बाद से ही भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की चर्चा शुरू हो गयी ।
Q . तीसरी लहर में बच्चों के सर्वाधिक प्रभावित होने को लेकर यदि कोई पुष्टि नहीं तो चर्चा क्यों?
तीसरी लहर में बच्चों को सर्वाधिक खतरा होने के चलते ही कई राज्यों ने अभी से ही तैयारियों को लेकर घोषणाएं प्रारंभ कर दी और दिशा निर्देश भी दे दिए गए है। मगर ये बात तो सत्य है की देश में बच्चों में संक्रमण को लेकर अब तक कोई समग्र सरकारी डेटा जारी नहीं हुआ है। फिर भी बच्चों में कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा इस वजह से और तेज हुई क्यूंकि ,प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्रियों ने इस सम्बन्ध में तेज़ी से कार्य शुरू कर दिए है । संक्रमण से बच्चों को बचाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के कारण ये चर्चाए और तेज़ हुई है।
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
Kendra Sarkar Ne Twitter Se Kaha Duniya Ke Sabse Bade Loktantra Ko Na Sikhaye Kya Karna Hain
Desh Me Corona Se 12 Guna Jada Mautein – NYT , Neeti Ayog Ne NYT Ki Report Ko Manghadat Bataya
American Company Bharat Ko Degi Vaccine , 12 Saal Aur Usse Adhik Umr Ke Logon Par Rahegi Asardar
Desh Corona Ke Mamlon Ho Me Raha Utar Chadhav , Jaaniye Kin Rajyon Me Hai Lockdown Jaise Niyam
Chakrawati Toofan Yaas Se Bangaal Aur Odisha Me Machi Tabahi , Jharkhand Aur Bhar Me High Alert Jari
Naye IT Niyamo Ko Lekar Twitter Ne Mangi 3 Mahine Ki Mohlat , Jaaniye Aur Kya Kaha Twitter Ne
UP Police Ki Barbarta , Mask Na Pahenne Par Hath Pair Me Thoki Keel