Homeउत्तर प्रदेशATS आरोपी मुर्तज़ा अब्‍बासी को कल गोरखपुर कोर्ट में करेगी पेश

ATS आरोपी मुर्तज़ा अब्‍बासी को कल गोरखपुर कोर्ट में करेगी पेश

लखनऊ. गोरखनाथ मंदिर हमले के आरोपी अहमद मुर्तज़ा अब्‍बासी को यूपी एटीएस सोमवार को गोरखपुर कोर्ट में पेश करेगी. दरअसल हमले की आरोपी की 11 अप्रैल को सात दिन की कस्‍टडी रिमांड खत्‍म हो रही है. इस वजह से एटीएस मुर्तजा की कस्टडी रिमांड बढ़ाने के लिए कोर्ट में अर्जी देगी.

बहरहाल, यूपी एटीएस अब तक अहमद मुर्तज़ा अब्‍बासी से पूछताछ में सामने आए तथ्यों की जांच के लिए कस्टडी रिमांड बढ़वाएगी. वैसे अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, 2 अप्रैल को अचानक मुर्तजा की सारी ऑनलाइन एक्टिविटी बंद हो गई थीं और इसके बाद उसी दिन दो लोग बैंक कर्मचारी बनकर मुर्तजा के घर पहुंचे और उसके बारे में पूछताछ की. खुद को बैंक कर्मचारी बताकर मुर्तज़ा पर 25 लाख रुपये के लोन की बात कही है. हालांकि जब मुर्तज़ा के परिवार वालों ने उनकी आईडी और बैंक लोन की डिटेल मांगी तो दोनों वहां से चले गए थे. इसके बाद मुर्तजा को शक हो गया था कि एजेंसियों की नजर उस पर है, इसलिए 2 अप्रैल की सुबह वो नेपाल निकल गया. हालांकि अगले दिन ही वह फिर से गोरखपुर आ गया. इस बात को लेकर एटीएस पूछताछ कर रही है.

यूट्यूब पर देखता था जिहादी विडियो

गिरफ्तार आरोपी मुर्तज़ा अब्बासी यूट्यूब पर न सिर्फ जिहाद से संबंधित वीडियो देखता था बल्कि जिहादी विचारों से जुड़ी हुई कई वेबसाइट भी सर्च करता था. इसके अलावा उसका जिहादी विचारधारा वाले धार्मिक नेताओं में भी रूचि थी. आरोपी ‘लोन वुल्‍फ ‘ अटैक के वीडियो देखता था. इसके अलावा सीरिया में सिर कलम करने के वीडियो और अमेरिका में 9/11 हमले के वीडियो देखने की भी जानकारी मिली है. वहीं, पुलिस उसके साथियों की तलाश में जुटी हुई है.

Read More : मुख्तार अंसारी के खिलाफ योगी सरकार का एक्शन जारी

इसके अलावा यह भी पता चला है कि वह आईएसआईएस में शामिल होने की तैयारी भी कर रहा था. हालांकि इसकी शुरुआती हनी ट्रैप के जरिए शुरू हुई थी. दरअसल मुर्तज़ा को एक लड़की का ईमेल आया था, जो कि आईएसआईएस कैंप का हिस्‍सा थी. वहीं, पता चला है कि उस लड़की ने अपना फोटो भेज कर मुर्तज़ा से भारत आकर मिलने का वायदा किया था. वहीं, लड़की द्वारा बताए गए बैंक अकाउंट में मुर्तज़ा ने तीन बार रुपये ट्रांसफर किए थे. वैसे इस मामले में पुलिस आरोपी के तिपा और मां को भी तलब कर चुकी है. वहीं, एटीएस ने मुर्तजा के चाचा और गोरखपुर के अब्बासी अस्‍पताल के मालिक डॉ. केए अब्बासी को भी पूछताछ और बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है. वह एटीएस के पास तो नहीं गए, लेकिन ईमेल पर जवाब जरूर दिया है.

 

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version