Xiaomi Mi 11 Smartphone Sirf 5 Minute Me 350000 Sale,Jaanein Poori Khabar,mi 11 smartphone news in hindi, xiaomi 11 smartphone selling news hindi
Xiaomi Mi 11 Smartphone Sirf 5 Minute Me 350000 Sale }} Xiaomi ने अभी हाल ही में अपने नए फ्लैगशिप Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ ही Xiaomi Mi 11 लोकप्रिय हो गया है। यह दावा फोन की बिक्री के आंकड़े बता रहे हैं।
पहली सेल के सिर्फ पांच मिनट के अंदर ही 3,50,000 लोगों ने Xiaomi Mi 11 को खरीद लिया है। बता दें कि xiaomi Mi 11 ही दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर लगाया गया है।
इसके अलावा फोन की डिस्प्ले E4 लाइट इमिटिंग मैटेरियल से बनी हुई है जिसकी ब्राइटनेस को लेकर 1,500 निट्स का दावा किया जा रहा है। Xiaomi Mi 11 की पहली सेल चीन (China) में एक जनवरी को हुई थी।
MyDrivers की दूसरी रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि महज़ सात घंटे की सेल में ही Xiaomi Mi 11 के 8,54,000 यूनिट्स बेचे गए हैं।
Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन की क्या है स्पेसिफिकेशन (Specification)
Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन फोन में डुअल सिम सपोर्ट के अलावा एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12.5 है। इस स्मार्टफोन में 6.81 इंच की 2K WQHD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन (Resolution) 1440×3200 पिक्सल है।
डिस्प्ले की क्वॉलिटी एमोलेड है और डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1500 निट्स है। डिस्प्ले के साथ पंचहोल है और इसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ के साथ मोशन एस्टिमेशन, मोशन कॉम्पेनसेशन (MEMC) भी सपोर्ट है। Xiaomi Mi 11 Smartphone
डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज, 12 जीबी रैम और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है।
कैसा है Xiaomi Mi 11 का कैमरा
Xiaomi Mi 11 Smartphone
अगर कैमरे की बात करें तो Xiaomi Mi 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का है जिसकी पिक्सल साइज 1.6 माइक्रोन और अपर्चर f/1.85 है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी शामिल है।
दावा किया जा रहा है कि मेन लें आईफोन 12 के कैमरे के मुकाबले 3.7 गुणा बड़ा है। कैमरे से आप 8K रेसोल्यूशन की वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। दूसरा कैमरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है जो कि एक वाइड एंगल लेंस है। तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फोन में फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का दिया गया है।
आइये जानते हैं कैसी है Mi 11 की बैटरी
Xiaomi ने अपने इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, , GPS/A-GPS, NFC,Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ v5.2 इंफ्रारेड और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए हैं। Xiaomi Mi 11 Smartphone
फोन में Harman Kardon ऑडियो का स्टेरियो स्पीकर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा है।
फोन में 4600mAh की बैटरी है जो कि Mi TurboCharge 55W वायर चार्जिंग को और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें 10W का वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया हुआ है। फोन का वजन सिर्फ 194 ग्राम है। Xiaomi Mi 11 Smartphone
क्या कीमत है Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन की
Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन की कीमत 3,999 चीनी युआन यानी करीब भारतीय 45,000 रुपये है। इस कीमत में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।
वहीं अगर बात करें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,299 चीनी युआन यानी करीब 48,300 भारतीय रुपये है। Xiaomi Mi 11 Smartphone
इस फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट की कीमत 4,699 चीनी युआन यानी करीब 52,800 भारतीय रुपये है। फोन के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं दिया जायेगा ।
“Related Post”
Google Ke Task Mate App Se Ghar Baithe Paise Kamaye,Aise Kar Sakte Hain Kamayie
Google Par Kabhi Na Karein Ye Cheezein Search Warna Ho Skti Hai Jail
Vaccine Covishield Ko Manzoori Is Date se Hoga Teekakaran
Sambal Yojna Ki Poori Jaankari Sambal Yojna Card Sambal Yojna mp,Jaanein Poori Khabar