स्टेट हेड – सादिक़ अली, राजस्थान। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले की हुरडा पंचायत समिति कानियां ग्राम पंचायत के सरपंच देवेंद्र सिंह राठौड़ पंचायत क्षेत्र में काम नहीं होने के कारण आहत होकर कानिया गांव में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गये। सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ के आश्वासन के बाद सरपंच टंकी से नीचे उतरे।
पंचायत में काम नहीं होने का लगाया आरोप
कानियां ग्राम पंचायत के सरपंच देवेंद्र सिंह राठौड़ ने पंचायत पंचायत में कार्यरत सचिव (ग्राम विकास अधिकारी) मुकेश कुमार शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ग्राम पंचायत में नहीं आने के कारण आम जनता के काम नहीं हो रहे हैं। पिछले 20 दिनों से पंचायत के सचिव ग्राम पंचायत में नहीं आ रहे है। वहीं सचिव पीएम आवास के लिए भी गंभीर नहीं हैं। इसके कारण पंचायत क्षेत्र की जनता पीएम आवास योजना से भी वंचित रह रही हैं।
जनता मुझे दे रही दोष – सरपंच देवेंद्र सिंह
सरपंच ने कहा कि कानिया गांव के साथ कुठाराघात हो रहा है। हम लोकसभा के लिए अजमेर लोकसभा और विधानसभा के लिए ब्यावर जिले की मसूदा विधानसभा के लिए मतदान करते हैं। जबकि पंचायत राज और जिला परिषद के लिए भीलवाड़ा जिले में मतदान करते हैं। दोहरा मापदंड होने के कारण हमारी कोई सुनवाई नहीं होती है। पंचायत सचिव को हटाने के लिए हमने भीलवाड़ा जिले के आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला और मसूदा विधायक विरेंद्र सिंह कानावत को भी कहा था लेकिन उन्होंने भी अभी तक सचिव को हटाने की पहल नहीं की है। इसके कारण आम जनता के वाजिब काम नहीं हो रहे हैं और आम जनता हमारे पर दोषारोपण कर रही है।
हुरडा प्रधान ने दी ये जानकारी
वही हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ने कहा कि मामले की जानकारी आते ही तुरंत मौके पर पहुंचा ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव( ग्राम विकास अधिकारी) के बीच में पिछले दिनों से काफी अनबन चल रही है। जिसके कारण सरपंच पानी की टंकी पर चढ़ गया था। सरपंच सचिव को हटाने की मांग कर रहा है। हमने तीन दिन का आश्वासन दिया है। सचिव पंचायत में नहीं जाने की सरपंच कह रहा है। इसके लिए हमने जांच के निर्देश दिए हैं।
क्या कहती है पुलिस
संरपच के टंकी पर चढ़ने को लेकर गुलाबपुरा थानाधिकारी हनुमान सिंह चौधरी ने कहा की टंकी पर चढ़ने की सूचना पर हम मौके पर पहुंचे। तब तक संरपच हुरंगा पंचायत समिति के आश्वासन के बाद नीचे उतर गये। संरपच ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास के काम को लेकर टंकी पर चढ़े थे।
read more : महिला मरीज के साथ अस्पताल में बलात्कार, टेक्निशियन गिरफ्तार
