Virbhadra Singh Ka Hua Nidhan : Himchal Pradesh Ke 6 Bar Reh Chuke Hain CM , congress neta virbhadra ka hua nidhan , congress politician virbhadra singh ka 87 ki umr me hua nidhan , virbhadra singh death news
हिमाचल प्रदेश के 6 बार सीएम रह चुके कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह का 87 वर्ष की आयु में 8 जुलाई को देहावसान हो गया। वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे । Virbhadra Singh Ka Hua Nidhan
वह शिमला के आईजीएमसी हॉस्पिटल में लगभग 2 माह से एडमिट थे । 5 जुलाई को उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था।
दो बार हुए कोरोना संक्रमित
Virbhadra Singh Ka Hua Nidhan
कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह 2 बार कोरोना संक्रमित हुए। फर्स्ट टाइम 12 अप्रैल तथा सेकंड टाइम 11 जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 7 जुलाई को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर जनक राज द्वारा बताया गया था कि वीरभद्र सिंह की हालत गंभीर ,परंतु स्थिर है।
मौजूदा समय में अर्की सीट से विधायक थे
Virbhadra Singh Ka Hua Nidhan
कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह ने 1962 में फर्स्ट टाइम महासू सीट से लोकसभा चुनाव जीता था। जिसके बाद उनका 1967, 1971, 1980 तथा 2009 में भी लोकसभा के लिए चयन किया गया। वीरभद्र सिंह पहले रोहरु सीट से विधानसभा इलेक्शन लड़ा करते थे ।
परंतु रोहडू सीट के आरक्षित होने के बाद उन्होंने 2012 में शिमला ग्रामीण सीट से इलेक्शन लड़ा । वर्ष 2017 में उन्होंने यह सीट अपने बेटे विक्रमादित्य सिंह के लिए छोड़ दिया तथा स्वयं अर्की से इलेक्शन लड़े । मौजूदा समय में वह अर्की सीट से विधायक थे। Virbhadra Singh Ka Hua Nidhan
1983 में बने थे पहली बार मुख्यमंत्री
वीरभद्र सिंह 1983 से 1985 तक पहली बार, 1985 से 1990 तक दूसरी बार , 1993 से 1998 तक तीसरी बार, 1998 में कुछ दिनों के लिए चौथी बार 2003 से 2007 तक पांचवी बार तथा 2012 से 2017 तक छठी बार हिमाचल प्रदेश के सीएम बने।
यूपीए सरकार मे बने केंद्रीय इस्पात मंत्री
वीरभद्र सिंह यूपीए सरकार में केंद्रीय इस्पात मंत्री भी रह चुके हैं। उनके पास सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्योग विभाग भी रह चुका है। इसके पूर्व वह इंदिरा गांधी की सरकार में दिसंबर 1976 से 1977 तक केंद्रीय पर्यटन तथा विमानन राज्यमंत्री भी रहे।
Written By : Aarti Vishwakarma
यह भी पढ़ें
Cabinet Vistar Se Pehle Kai Mantriyon Ki Hui Chhutti , Jaaniye Kiski Gai Kursi Aur Bana Naya Haqdar
Gangster Kulbir Ki Goli Markar Hatya , Gadi Me Baithte Hi Barsai Gai Goliyan
Mamta Banerjee Ko 5 Lakh Ka Laga Jurmana , Nadigram Case Me Judge Ko Hatane Ki Kari Thi Maang