UP Me Panchayat Chunav Ka Pratham Charan Ka Matdaan Hua Poora , uttar pradesh panchayat chunav , up panchayat election 2021 , uttar pradesh panchayat samachar hindi , up panchayat news khabar
UP Me Panchayat Chunav Ka Pratham Charan Ka Matdaan Hua Poora
कोरोना महामारी के बीच हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहले चरण 15 अप्रैल 2021 को हुआ है।जिसमे यूपी के 18 जिलों में मतदान हो चुकें है।इस बार मतदाताओं में मतदान को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला है। UP Me Panchayat Chunav
कहाँ-कहाँ हुए चुनाव
UP Me Panchayat Chunav
आपको बता दें कि अयोध्या, आगरा, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, सहानपुर, हरदोई और हाथरस जिले में मतदान हो चुकें हैं।
गौरतलब है कि मतदान सुबह सात बजेे से शाम छह बजे तक होना निश्चित था लेकिन इसके बावजूद भी कई मतदान केंद्रों पर देर शाम सात बजे तक वोट डालने का काम जारी रहा।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में कोरोना 18 जिलों में गुरुवार को करीब 71 प्रतिशत मतदान हुआ।
देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बावजूद यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं ने गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान में दिचलस्पी दिखाई दी है।
मतदान के दौरान भड़की हिंसा
प्रदेश में आगरा सहित अन्य जिलों में मतदान के दौरान उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच मारपीट और झगड़ों की वारदातें भी देकने को मिली है।
चुनाव में कई स्थानों पर हिंसक वारदाते देखने को मिली हैं।मतदान केंद्र के बाहर छह-छह फीट की दूरी पर घेरे बनाने गए थे , ताकि मतदाता सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन कर सकें। UP Me Panchayat Chunav
मतदान कर्मियों व सुरक्षा कर्मियों के लिए भी बचाव उपायों का पालन कराया गया था लेकिन मतदान केन्द्रो पर कोरोना प्रोटोकॉल की धज़्ज़िया उड़ती दिखी हैं।मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन न होने व मतपत्रों में गड़बड़ी, मतपेटियां लूटने और मतदानकर्मियों की मनमानी जैसी शिकायतें देखने को मिली हैं।
किन लोगों के बीच हुई हिंसा
UP Me Panchayat Chunav
आपको बता दें कि सहारनपुर में प्रधान पद के प्रत्याशी भिड़ गए। जिसके बाद एक कार में तोड़फोड़ कर दी। दूसरी में आग लगा दी। वहीं, महोबा जिले की जैतपुर की ग्राम पंचायत मंगरोल कला में प्रधान प्रत्याशी समेत चार लोगों पर जानलेवा हमला किया गया है। गोरखपुर में प्रधान पद के प्रत्याशी को गोली मारने का मामला सामने आया है।
वहीं दूसरी तरफ संतकबीरनगर जिले में हकीमराई गांव में मतदान के दौरान जमकर ईट-पत्थर चले हैं। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
गाजियाबाद जिले के लोनी के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र इलाइचीपुर और खुदाबक्स गांव में दो प्रत्याशियों के एजेंटों में भिड़ंत की जानकारी मिली थी।इसके आलावा प्रयागराज में फर्जी मतदान को लेकर जमकर हंगामा हुआ और मतदान केंद्र पर ताला लगा दिया।
आपको बता दें कि पंचायत चुनावों को विधानसभा चुनाव 2022 का सेमीफाइनल माना जा रहा है।चार चरण में होने वाले मतदान में पहले चरण में वोट डाली जा चुकी हैं।दूसरे चरण में मतदान 19 अप्रैल को होने हैं , तीसरे में 26 को और चौथे में 29 अप्रैल को होगा। इसके बाद दो मई को वोटों की गिनती होगी। UP Me Panchayat Chunav
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
UP Board 10th 12th Ki Pariksha Radd , Bdhte Sankraman Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla
Pehle Covaccine Phir Covishield Ki Di Khurak , Badi Laparwahi, Buzurg Ki Halat Bigdi
Kaal Ban Raha Corona , Desh Me Ek Din Me 2,00,739 Naye Mamle 1,038 Mautein