Homeदेशझालावाड जिले के खानपुर में सड़क हादसे में दो की मौत

झालावाड जिले के खानपुर में सड़क हादसे में दो की मौत

झालावाड :हरिमोहन चोडॉवत: गुलाबी शहर के नाम से मशहुर राजस्थान आज खुन से भरमार है। दरअसल आये दिन राज्य में सड़क हादसे की घटना लगातार बड़ता जा रहा है । जो अपने आप में एक चिंता की बात है। आपको बताते चले कि पिछले कुछ दिनों में राज्य में करीब 30 ज्यादा लोगों की जान जा चुकि है । आज भी एक ऐसे घटना सामने आया है। झालावाड जिले के खानपुर कस्बे के दो युवकों की सड़क हादसे में बारां के मोठपुर इलाके में दर्दनाक मौत हो गई, घटनास्थल झालावाड़ जिले के खानपुर थाना क्षेत्र की सीमा के नजदीक होने के चलते सूचना मिलने पर खानपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मृतक युवकों की पहचान की।

मृतक दोनों युवक हिमांशु और जुनैद खानपुर कस्बे के निवासी है, बाद में घटनास्थल बारां जिले की मोठपुर थाना क्षेत्र का होने पर खानपुर पुलिस ने मोठपुर पुलिस को भी घटना की सूचना दी,जिस पर बारां की मोठपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शवों को मोठपुर अस्पताल भिजवाया,घटना की सूचना मृतकों के घर पहुंचने पर इलाके मे मातम का माहौल है ।

कार चालक मौके से हुआ फरार

जानकारी के अनुसार घटना झालावाड़ जिले के बाघेर कस्बे के हरीगढ़ चौराहे के पास की है,जहां खानपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो सगे भाइयों को जोरदार टक्कर मार दी. दोनों भाई बाइक से अपने गांव लडानिया लौट रहे. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक कार को मौके पर ही छोड़कर भाग निकला.

मृतक भाइयों में एक सेना में कमांडो था

मृतकों के परिजनों ने बताया कि लडानिया निवासी दो सगे भाई राजेंद्र मीणा तथा ब्रजराज झालावाड़ से अपने गांव की ओर लौट रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. मृतक राजेंद्र मीणा सेना में कमांडो था और जयपुर से छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया है, वहीं दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत के बाद लडानियां गांव में मातम पसर गया है.

Read More : दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई! मुठभेड़ में हथियार सप्लायर गिरफ्तार

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version