Homeउत्तर प्रदेशमथुरा-वृंदावन में बदल जाएगा ट्रैफिक नियम

मथुरा-वृंदावन में बदल जाएगा ट्रैफिक नियम

यदि आप मंदिरों के शहर मथुरा-वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है | अब उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन का ट्रैफिक सिस्टम अपग्रेड होने जा रहा है | ऐसे में यदि आपने पहले की तरह लापरवाही या मनमर्जी बरती तो यह आपकी जेब पर भारी पड़ सकती है | घंटो लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, अभिषेक यादव एसएसपी व नगर आयुक्त अनुनय झा ने पिछले करीब 3 महीने से मथुरा-वृंदावन में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम के ट्रायल का अंतिम निरीक्षण कर इसे हरी झंडी दे दी है |

तीन माह से चल रहा था ट्रायल

अब से मथुरा-वृंदावन में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर दिक्कत हो सकती है | तीन सवारी, बिना हेलमेट और रेड लाइट क्रॉस करने पर ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा | पिछले करीब 3 महीने से मथुरा-वृंदावन में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम का ट्रायल चल रहा था | ट्रायल सफल होने के बाद अब प्रशासन इसे लागू करने जा रहा है |

नए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा और यह सीधे वाहन चालक के घर पहुंच जाएगा| यह चालान शहर के 20 चौराहों पर लगे कैमरों के द्वारा किए जाएंगे | गुरुवार को डीएम और एसएसपी ने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक सिस्टम कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया | यहां दोनों अधिकारियों ने कंट्रोल रूम में मौजूद स्टाफ से जानकारी ली |

ये हैं नए नियम

यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से संचालित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है | इसके बाद 25 जुलाई यानी सोमवार से मथुरा शहर में कोई भी व्यक्ति अपने वाहन को सड़क पर बनी सफेद पट्टी पर खड़ा नहीं करेगा | सफेद पट्टी पर वाहन खड़ा करने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा वाहन को टो कर लिया जाएगा | शहर में संचालित टैम्पो , ई-रिक्शा चालक अपने वाहन को निर्धारित स्टैण्ड पर ही खड़ा करेंगे , यदि निर्धारित स्थान से बाहर मिले तो सीज कर दिए जाएंगे|फल, फूल आदि विक्रेता अपनी ठेल-ढकेलों को निर्धारित वेन्डिंग जोन मे ही खड़ा करेंगे | दुकानदार सड़क पर किसी भी प्रकार से सामान रखकर अतिक्रमण नहीं करेंगे |

यदि इन निर्देशों का उल्लंघन किया जाएगा तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी | एसएसपी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु मथुरा पुलिस का सहयोग करें|

रजिस्टर्ड डाक से ई-चालान

एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर अब ई-चालान किया जाएगा| इसके साथ एक कॉपी रजिस्टर्ड डाक से भी भेजी जाएगी | डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी की जाएगी| बेहतर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए यह पहल फिलहाल मथुरा-वृंदावन में की गई है |

Read More:नशे में धुत युवक ने पत्नी पर चढ़ाई कार

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version