Homeउत्तर प्रदेशकोटेदार और शिकायकर्ता के मध्य जमकर हुआ पथराव, कोटेदार का वीडियो हुआ...

कोटेदार और शिकायकर्ता के मध्य जमकर हुआ पथराव, कोटेदार का वीडियो हुआ वायरल

सम्भल : सरफ़राज़ अंसारी : संभल में पथराव का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कोटेदार की शिकायत के बाद जमकर पथराव हुआ है.वायरल वीडियो बनियाठेर थाना के गांव मौहम्मदपुर काशी का है जहां एक ग्रामीण ने कोटेदार की घटतोली की शिकायत की थी.जांच को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मौके पर पहुंचे इस दौरान कोटेदार पर शिकायतकर्ता से मारपीट का आरोप है.जिसके बाद जमकर पथराव और संघर्ष हुआ है वायरल वीडिओ में छत से पथराव करते लोगों को देखा जा सकता है दूसरी ओर से जबाब में चेलेंज और गालीगलौज करते सुना जा सकता है.

पूरे मामले में प्रधान का प्लास्टर भी पथराव से टूटा है भैंस को ईंट लगी है.पुलिस ने पूरे मामले का मिनीमाइजेशन कर कोटेदार के खिलाफ शांति भंग की आशंका में तब कार्रवाई की जब वह शांति भंग कर चुका था.पथराव की डराने वाली घटना का अब वीडिओ वायरल हो रहा है जिससे पुलिस की पोल भी खुल गई है कि किस तरह पथराव की घटना को पुलिस ने मिनीमाइज कर दिया.

पूर्ति निरीक्षक का मैसेज सुनाकर बनाता दिखा राशन पात्रों पर दबाव

वायरल वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि कोटेदार कार्ड धारकों से कह रहा है की निर्देश मिले हैं कि कार्ड धारकों से पांच-पांच किलो भूसा लिया जाए. इतना ही नहीं वाह मोबाइल में पूर्ति निरीक्षक राजेंद्र त्रिपाठी का मैसेज भी पढ़कर सुनाता दिख रहा है. कोटेदार कह रहा है कि भूसा चाहिए. बिना भूसा किसी को राशन नहीं दिया है. चाहे जहां से व्यवस्था करो भूसा की वह आपकी जिम्मेदारी है. वायरल वीडियो दिखाकर ग्रामीणों ने अधिकारियों से कोटेदार की शिकायत भी की है. ग्रामीणों ने कहा है कि कोटेदार राशन के बदले भूसे की मांग कर रहा है.

एसडीएम बोले: जांच के बाद होगी कार्रवाई

वहीं, वायरल हो रहे वीडियो को लेकर एसडीएम सफीपुर रामशकल मौर्या ने शिकायत पर जांच कराने की बात कही है. एसडीएम सफीपुर रामशकल मौर्य ने बताया कि ऐसे कोई निर्देश नहीं मिले हैं. कोई ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. इस मामले में जांच के लिए सप्लाई इंस्पेक्टर को निर्देश दिए गए हैं.

Read More : 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन…इस शादी में बिन बुलाए पहुंच गए हजारों लोग

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version