Homeदेशबंगाल में लग सकता है लॉकडाउन ! लोगों की लापरवाही ने बढ़ाया...

बंगाल में लग सकता है लॉकडाउन ! लोगों की लापरवाही ने बढ़ाया कोरोना केस

डिजिटल डेस्क : दुर्गापूजा के बाद से कोरोना के मामलों में एकाएक वृद्धि हुई है। इस बढ़ते मामले ने राज्‍य सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। मालूम हो कि राज्य में एक दिन में कोरोना वायरस के 974 नए मामले सामने आए। इसके अलावा 12 की मौत दर्ज की गई। इन स्थितियों को देखते हुए राज्य सरकार ने शनिवार को आपात बैठक की। जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने समस्त जिलाशासकों के साथ वर्चुअल बैठक की जिसमें कोविड पर रोकथाम को लेकर उन्हें दिशा-निर्देश ​दिए गए और इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन भी घोषित हुए।

लग सकता है लॉकडाउन

अगर कोरोना के मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो राज्‍य में लॉकडाउन लगाने की नौबत आ जायेगी। मालूम हो कि राज्‍य सरकार द्वारा बार बार कहे जाने के बाद भी लोग दुुुर्गा पूजा में घूमने की होड़ में कोरोना को नेवता दे बैठे।

गुस्से से लाल लालू ने आखिर किसे कहां भकचोनहर, आखिरकार इतना गुस्सा

लोगों की लापरवाही ने बढ़ाया कोरोना केस

दुर्गा पूजा के दौरान बंगाल में उमड़ी भीड़ अब भारी पड़ रही है। दुर्गा पूजा के बाद से ही पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के आंकड़ें तेजी से बढ़ रहे हैं। ये लोगों के लापरवाही का नतीजा ही है जो मामले इतने तेजी से बढ़ रहे है। ना ही किसे ने कोरोना के नियमों को माना और ही मास्क ध्‍यान रखा।

 

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version