सुष्मिता सेन इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी संग अपने रिश्ते को लेकर सुर्ख़ियों में आ गई हैं । ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता संग अपने रिलेशनशिप का ऐलान कर दिया है। इधर ललित मोदी ने उनका और सुष्मिता सेन का रिश्ता ओपन किया और उधर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें सामने आ गई । कई फोटोज वायरल हो रही हैं उनमें से किसी ने एक्ट्रेस की इंगेजमेंट रिंग पर ध्यान दिया होगा । आपने भी नोटिस किया या नहीं?
आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुष्मिता सेन संग कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। इतना ही नहीं ललित मोदी ने अपनी ट्विटर और इंस्टाग्राम DP भी सुष्मिता के साथ लगाई हुई है । सोशल मीडिया पर हर जगह ललित मोदी और सुष्मिता सेन की लव लाइफ के ही चर्चे हो रहे हैं ।
कुमार मोदी के पोस्ट के बाद कई लोगों को गलतफहमी हो गई थी कि सुष्मिता सेन से उनकी शादी हो गई है। पर फिर उन्होंने एक और पोस्ट शेयर करके सबकी गलतफहमी दूर कर दी है। सुष्मिता और ललित मोदी की एक तस्वीर ऐसी भी है जिसमें पूर्व मिस यूनिवर्स इंगेजमेंट रिंग पहने हुए दिख रही हैं । अब ललित मोदी और सुष्मिता सेन की इस फोटो को गौर से देखिये।
पिंक कलर की शर्ट पहने ललित मोदी के बगल ब्लैक कलर के आउटफिट में सुष्मिता मुस्कुराती दिख रही हैं | इसके अलावा उनके हाथ में एक बड़ी सी रिंग भी दिख रही है |अंदाजा लगाया जा रहा है कि ललित मोदी और सुष्मिता सेन की सगाई हो चुकी है | क्योंकि ऐसी रिंग अमूनन तभी पहनी जाती है , जब किसी की सगाई हो जाती है | बाकी सच्चाई तो सुष्मिता और ललित मोदी ही बता सकते हैं |
जल्द ही होगी शादी ?
ललित मोदी ने सुष्मिता संग अपना रिश्ता ओपन करते हुए ये भी साफ कर दिया है कि दोनों जल्दी ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं | वो दिन कब आयेगा , इसका सबको इंतजार है | फिलहाल इनके रिश्ते के बारे में जानकर हर कोई हैरान है | सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन और ललित मोदी के रिलेशन पर अब तक कई मीम भी बन चुके हैं | सोचने वाली बात ये है कि क्या सच में ललित मोदी और सुष्मिता सेन ने सगाई कर ली है ?