Homeदेशफोन पर रिश्वत का स्टाइल, रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार जेईएन

फोन पर रिश्वत का स्टाइल, रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार जेईएन

बूंदी : फ़रीद खान : बूंदी एसीबी की टीम ने आज डाबी कस्बे में ट़ेप की कार्रवाई करते हुए जेईएन रामवतार मीणा और लाईमैन ज्ञानस्वरुप मेघवाल को 5 हजार रु की घूस लेते हुए रंगे हाथो गिरप्तार किया है।आरोपी जेईएन और लाईमैन ने उक्त रिश्वत राशि कवरपुरा निवासी फरियादी धनराज गुर्जर से विधुत का घरेलू कनैक्सन करने के एवज में मांगी थी।कार्रवाई के सबंध में सीआई ताराचन्द ने बताया की फरियादी द्वारा एसीबी कार्यालय पहुच कर आरोपियो द्वारा 15000रु रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।

जिसके बाद हरकत में आई एसीबी टीम द्वारा 30अप़ेल को शिकायत का सत्यापन कर आज ट़ेप की कार्रवाई करते हुए आरोपी जेईएन रामवतार मीणा और लाईनमैन ज्ञानस्वरुप मेघवाल को 5 हजार की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथो गिरप्तार कर लिया है।कार्रवाई के बाद एसीबी द्वारा आरोपी जेईएन रामवतार मीणा के बम्बुलिया कोटा और लाईनमैन ज्ञानस्वरुप मेघवाल के कुन्हाङी कोटा के आवास पर संपति की जांच किये जाने के बाद दोनो को कल कोटा एसीबी न्यायालय में पेश किया जायेगा।

नागौर के परबतसर में जेईएन गिरफ्तार 

वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने नागौर जिले के परबतसर तहसील मुख्यालय पर कार्रवाई की। परबतसर जल ग्रहण एवं भू संरक्षण विभाग के कनिष्ठ अभियंता शिव शंकर योगी को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।आरोप है कि शिवशंकर योगी ने बिल पास करने के एवज में यह राशि मांगी थी। परबतसर में एसीबी की सीकर ईकाई ने कार्रवाई की। एसीबी के मुताबिक वाटर शेड योजना के तहत टांके एवं ​एनीकट के निर्माण के बिलों का भुगतान के लिए योगी ने 25 हजार रुपए मांगे थे।

इसके लिए वह उसे लगातार परेशान कर रहा था। रिश्वत की राशि के 10 हजार रुपए वे ले चुका था। परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने आरोपी योगी को 15 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

Read More : गहलोत ने अमित शाह को दी चुनौती, बोले-दम है तो 7 राज्यों में हुए दंगों की करवाएं जांच

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version