चार चौकीदारों का सिर फोड़कर हत्या करने वाले सिरफिरे सीरियल किलर को भोपाल के बैरागढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। मध्य प्रदेश के सागर और भोपाल में 2-2 हत्याएं कर चुका था। मध्य प्रदेश सागर जिले में चौकीदारों को मौत के घाट उतारने वाले साइको किलर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है | साइको किलर को राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया गया है | जानकारी के मुताबिक हत्यारे ने भोपाल में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात भी एक हत्या की है | आरोपी को गिरफ्तार करके सागर ले जाया गया है | पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सीसीटीवी कैमरे के आधार पर हुई। आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है।
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने कहा, बहुत कठिन टास्क था सागर पुलिस को बधाई देता हूं | सीरियल किलर है पूछताछ जारी है सागर के बाद भोपाल में भी उसने एक हत्या की थी। बता दें कि करीब 15 दिन पहले भैंसा में एक वर्क शॉप के पास चौकीदार की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी | जहां पर उसका मोबाइल उस जगह से लापता था | इसके बाद सिविल लाइन थाना अंतर्गत आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के अंदर भी एक चौकीदार का शव मिला,जिसके सिर पत्थर से कुचला हुआ मिला | इस चौकीदार का मोबाइल भी मौके से लापता था |
मशहूर होने के लिए करता था मर्डर- पुलिस
गिरफ्तार होने पर उसने पुलिस टीम के एक सदस्य को बताया कि वह केजीएफ फिल्म से इंस्पायर है और मशहूर होने के लिए लोगों के मर्डर करता है | उसने कुछ और भी जगह हत्या करने की बात कबूल की है | जिसे पुलिस वेरीफाई कर रही है| इस साइको किलर ने सागर में चार चौकीदारों की सर फोड़कर हत्या कर दी थी | शुरुआती जानकारी के मुताबिक आरोपी मोबाइल चोरी और पैसे के लिए हत्या की वारदात को अंजाम देता था | कहा जा रहा है कि आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है | इस किलर ने सागर जिले और भोपाल में हत्याएं की हैं |
सोने वाले चौकीदारों को मारने के मिशन पर था
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “हत्यारे की पहचान शिवप्रसाद के रूप में हुई है। वो केसली, सागर का रहने वाला है। अभी तक की पूछताछ में आरोपी पूरा सहयोग कर रहा है | उसने हत्याओं की बात कबूल कर ली है। पूछने पर उसने बताया कि वो चौकीदारों को मारने के मिशन पर है। वो ऐसे चौकीदारों को टार्गेट करता था जो ड्यूटी के दौरान सोते रहते थे।
read more : आईएनएस विक्रांत समंदर की सभी चुनौतियों को भारत का जवाब – प्रधानमंत्री मोदी