Homeअमेठीआरटीओ ऑफिस बना जंग का अखाड़ा, थप्पड़ जड़ने से नाराज युवक ने...

आरटीओ ऑफिस बना जंग का अखाड़ा, थप्पड़ जड़ने से नाराज युवक ने किया हंगामा

अमेठी : राजेश सोनी : अमेठी का एआरटीओ उस समय जंग का अखाड़ा बन गया जब ऑफिस में तैनात बाबू विवेक सिंह ने लाइसेन्स बनवाने आये एक युवक को कहासुनी के बाद थप्पड़ जड़ दिया।थप्पड़ जड़ने से नाराज युवक ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया जिसके बाद मौके पर पहुँचे साथियों ने कैम्पस में खड़ी बाबू की कार को तोड़ दिया।आरोप है कि इस दौरान बाबू ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल भी लहराई जिसके बाद मामला बढ़ गया।मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी युवक और उसके एक साथी को हिरासत में ले लिया है।वहीं एआरटीओ ऑफिस में तनाव को देखते हुए पीएसी को भी तैनात कर दिया गया है.

पूरा मामला गौरीगंज से एआरटीओ ऑफिस का है

पूरा मामला गौरीगंज से एआरटीओ ऑफिस का है जहां आज दोपहर करीब 1:00 बजे पास के गांव कौड़िहार के रहने वाले रवि शुक्ला अपने दोस्त के साथ लाइसेंस बनवाने के सिलसिले में एआरटीओ ऑफिस गए थे जहां ऑफिस में तैनात फैजाबाद के रहने वाले बाबू विवेक सिंह से कहासुनी हो गई जिसके बाद विवेक सिंह ने रवि को थप्पड़ जड़ दिया और दोनों में हाथापाई शुरू हो गई।इसी बीच विवेक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से रवि को डराने का प्रयास किया।किसी तरह रवि वहां से निकला और उसने अपने परिजनों को फोन किया जिसके बाद लाठी-डंडों से लैस बड़ी संख्या में परिजन एआरटीओ ऑफिस पहुंच गए और विवेक सिंह की गाड़ी तोड़ दी।

इसी बीच प्रथम तल पर अपने ऑफिस में बैठे ही एआरटीओ को सूचना मिली जिसके मौके पर पहुंचे और गौरीगंज पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और रवि शुक्ला और उसके एक दोस्त को हिरासत में ले लिया।घटना की गंभीरता को देखते है एसपी दिनेश सिंह और और अपर पुलिस अधीक्षक विनोद पांडेय ने एआरटीओ आफिस जाकर स्थिति का जायजा लिया। तनाव को देखते हुए आरटीओ ऑफिस में एक कंपनी पीएसी को तैनात कर दिया गया है।

Read More : क्या आज कुसुम को शादी के लिये घर से पायेगा विशाल? जानें क्या है मामला

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version