Pradhanmantri Ne Mann Ki Baat Ke 74 Ve Karyakram Me Jal Sanrakshan Ka Kiya Zikr, Catch The Rain abhiyan news in hindi, jal sanrakshan samachar hindi, jal sanrashan news in hindi
प्रधानमंत्री ने आज 74 वे मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल के मुद्दे पर बात की और बताया जल हमारे लिए जीवन और आस्था है। जल के मुद्दे पर आगे प्रधानमंत्री ने बताया पानी पारस से ज्यादा महत्वपूर्ण है और इसके संरक्षण के लिए हमें प्रयास करने की आवश्यकता है। Pradhanmantri Ne Mann Ki Baat
संत रविदास का किया ज़िक्र
Pradhanmantri Ne Mann Ki Baat
माघ महीने और इसके आध्यात्मिक समाज महत्व की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने रविदास का जिक्र करते हुए बताया । रविदास जी कहते थे करम बंधन में बन्ध रहियो फल की ना तज्जियो आस। कर्म मनुष्य का धर्म है सत् भाखौ रविदास अर्थात हमें निरंतर अपना कर्म करते रहना चाहिए फिर फल तो मिलेगा ही कल से सिद्धि तो होती ही होती है पानी के संरक्षण के लिए हमें भी प्रयास शुरू कर देना चाहिए 22 मार्च को विश्व जल दिवस है । जिस पर प्रधानमंत्री ने बताया अब से कुछ दिन बाद जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जल शक्ति अभियान Catch The Rain शुरू किया जाएगा। Pradhanmantri Ne Mann Ki Baat
जल संरक्षण को कुंभ मेले से जोड़ा
जल संरक्षण को प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले से जोड़ते हुए कहा इस बार हरिद्वार में कुंभ भी हो रहा है जो हमारे लिए जीवन भी है आस्था भी है और विकास की धारा भी है । पानी एक तरह से पारस से भी ज्यादा महत्वपूर्ण है।
जब भी माघ महीने और इसके आध्यात्मिक समाज महत्व की चर्चा होती है तो यह चर्चा एक नाम के बिना पूरी नहीं होती यह नाम है संत रविदास जी का माघ पूर्णिमा के दिन ही संत रविदास जी की जयंती भी होती है । माघ महीना विशेष रूप से नदियों सरोवरों और जलस्रोतों से जुड़ा हुआ माना जाता है। Pradhanmantri Ne Mann Ki Baat
प्रधानमंत्री ने अपनी कमी का भी किया ज़िक्र
Pradhanmantri Ne Mann Ki Baat
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में अपनी सबसे बड़ी कमी का जिक्र भी किया अपनी कमी का जिक्र करते हुए बताया मुझे इस बात का मलाल है कि विश्व की सबसे प्राचीनतम भाषा तमिल मैं नहीं सीख सका प्रधानमंत्री ने तमिल भाषा पर अपने विचार प्रकट करते हुए कहा यह एक ऐसी सुंदर भाषा है जो दुनिया भर में लोकप्रिय है बहुत से लोगों ने मुझे तमिल साहित्य की खासियत और इसमें लिखी गई कविताओं की गहराई के बारे में बहुत कुछ बताया है लेकिन अफसोस है मैं इस भाषा को सीख नहीं सका।Pradhanmantri Ne Mann Ki Baat
आगे प्रधानमंत्री ने महामारी से लेकर छात्रों की परीक्षा के विषय पर अपना संबोधन दिया। प्रधानमंत्री ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए बताया परीक्षा के समय छात्रों को Warrior (योद्धा) बनना है Worrier (बिगड़नेवाला
) नहीं।
यह भी पढ़ें
Kisan Badhayenge Doodh Ke Daam 50 Ke Bajaaye 100 Rupaye Litre Bikega Doodh
Bharat Pakistan Ke DMO Ki Hui Baat, Sudhar Sakte Hain Rishte , Padhein Poori Khabar
Beech Sadak Par Dost Ka Reta Gala, Apradhi Mauke Se Faraar
Socila Media Aur OTT Ke Liye Sarkaar Ne Jari Kiye Naye Disha Nirdesh , Padhein Poori Khabar