Homeसिनेमापूनम पांडे का 32 साल की उम्र मे निधन, सर्वाइकल कैंसर से...

पूनम पांडे का 32 साल की उम्र मे निधन, सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस पूनम पांडे की अचानक मौत ने सभी को हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें सर्वाइकल कैंसर से उनकी मौत की खबर की पुष्टि की गई है। आपको बता दे कि 32 साल की पूनम लॉकअप ओटीटी कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। वह एरोटिका एक्ट्रेस के रूप में फेमस थीं और कई कॉन्ट्रोवर्सीज में नाम आ चुका था। एक्ट्रेस पूनम पांडे के निधन की खबर पर उनके फॉलोअर्स यकीन नहीं कर पा रहे।

अब उनकी टीम ने फ्री प्रेस जर्नल को बताया है कि पूनम का गुरुवार रात उनके होमटाउन कानपुर में निधन हो गया। अंतिम संस्कार कब होगा, इस बात की सूचना नहीं मिल पाई है। पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को एक पोस्ट दिखे जिससे हर कोई हैरान हो गया। इसमें सूचना दी गई थी, यह सुबह हमारे लिए काफी मुश्किल है। आपको यह सूचना देते हुए काफी दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी पूनम का सर्वाइकल कैंसर से निधन हो गया है।

पूनम पांडे की मैनेजर पारुल चावला ने भी निधन की पुष्टि की है।

हमेशा विवादों में रही पूनम पांडे

पूनम पांडे के विवादों की बात करें तो, साल 2011 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच में भारतीय टीम जब सारे मैच जीत रही थी तो पूनम ने एलान किया था कि अगर टीम ने वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया तो वह बिना कपड़ों के नजर आएंगी। पूनम पांडे अपने इस बयान से वह खूब चर्चे में आ गई थीं। इसके अलावा एक बार सनी लियोनी से खुद की तुलना करने को लेकर भी वह भड़क गई थीं।

इसके अलावा पूनम उस वक्त भी सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने अपना बाथरूम डांस वीडियो यूट्यूब पर रिलीज कर दिया था। इस वीडियो में वह बाथरूम में डांस करती हुई नजर आ रही थीं। इस वीडियो के बाद पूनम काफी विवादों में फंस गई थीं और इसके चलते यूट्यूब ने उनका वीडियो ब्लॉक भी कर दिया था।

आखिर कितना खतरनाक है ये सर्वाइकल कैंसर और आइये जानने इसके लक्षण ……….

जानलेवा होता है ये कैंसर

सर्वाइकल कैंसर सर्विक्स में विकसित होता है। नॉर्मली इसके कोई लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। ऐसे में कई बार सही समय पर सर्वाइकल कैंसर का पता नहीं चल पाता है। अगर समय पर इसका इलाज ना किया जाए तो ये जानलेवा भी साबित हो सकता है। इसीलिए शरीर में होने वाले परिवर्तनों पर खास ध्यान देना चाहिए।

सर्वाइकल कैंसर क्यों है जानलेवा

आपको बता दे सर्वाइकल कैंसर होने पर सर्विक्स में कोशिकाएं असामान्य और तेजी से बढ़ने लगती हैं। सर्वाइकल कैंसर के लक्षण शुरुआत में पता नहीं चल पाते हैं इसलिए इसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है। सर्वाइकल कैंसर होने की कई मुख्य कारण हैं जिसमें ह्यूमन पैपिलोमावायरस (HPV), यौन संचारित रोग (STDs), ज्यादा दिनों तक गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करना, धूम्रपान, HIV संक्रमण और कई बार अंग प्रत्यारोपण होने के कारण खतरा बढ़ता है।

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण

>> सर्वाइकल कैंसर में महिलाओं को बिना पीरियड्स के ब्लीडिंग होने लगती है। ये स्थिति कैंसर के फैलने के बाद होती है।
>> लगातार डिस्चार्ज होने की वजह भी सर्विक्स हो सकती है। इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।
>> सर्विक्स में भी सामान्य कैंसर की तरह अचानक वजन कम होने लगता है और भूख में कमी आने लगती है।
>> कई बार तेज दर्द और घबराहट होना भी इसके संकेत हैं।
>> पेल्विक या पीठ के निचले हिस्से में तेज दर्द होना भी सर्विक्स कैंसर के लक्षण हैं।
>> शुरुआती सर्विक्स कैंसर के लक्षणों में टॉयलेट और मल त्यागने में परेशानी होने लगती है।

read more :  Interim Budget 2024 : जानिए बजट में आम लोगों के लिए क्या है ख़ास

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version