Pegasus Jasoosi Mamle Ko Lekar Sansad Me Phir Hua Hungama , pegsus spyware ko lekar sansad me hua hangama , sanasad me pegasus jasoosi ko lekar hungama bawaal
संसद के मानसून सत्र में पेगासस जासूसी मामले को लेकर हंगामा लगातार जारी है। बता दें कि दोनों सदनों में हंगामे को लेकर कार्रवाई टाली जा रही है।गौरतलब है कि संसद सत्र 19 जुलाई से शुरू हुआ था लेकिन अब तक दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित होती रही है। विपक्षियों का कहना है कि जासूसी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सरकार के तैयार होने के बाद ही संसद में गतिरोध कम होगा, नहीं तो हंगामा जारी रहेगा। Pegasus Jasoosi Mamle Ko
स्थगित की गई कार्यवाही
बता दें कि राज्यसभा और लोकसभा में एक बार फिर से शुक्रवार को 12:00 बजे तक कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।इसके बाद दोबारा कार्यवाही शुरू होने के बाद भी हंगामा नहीं रुका,जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही सोमवार 11:00 बजे तक स्थगित कर दी गई है और इसके साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12:00 बजे तक स्थगित कर दी गई है।
राज्यसभा में कार्यवाही के दौरान वेंकैया नायडू ने क्या कहा जानिए
Pegasus Jasoosi Mamle Ko
गौरतलब है कि राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे शुरू हुई। इस दौरान सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि मेरे संज्ञान में लाया गया है कि जहां मंत्री बैठे हुए हैं वहां पर कुछ विपक्षी सांसद पोस्टर के साथ जाकर सीटियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं।इसके चलते मैं चिंतित हूं आप लोग आखिर सदन को कितने निचले स्तर पर लेकर जा रहे हैं।
इसके अलावा लोकसभा में कार्यवाही शुरू होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने बताया कि विपक्षी बिना वजह नॉन इशू को इशू बना रहे हैं,जिसको लेकर पहले भी आईटी मिनिस्टर द्वारा बोला जा चुका हैं।इसके अलावा उन्होंने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है जो बीएसी में तय हुआ है। Pegasus Jasoosi Mamle Ko
इसके साथ ही उन्होंने कहा कार्यवाही लगातार स्थगित करके सांसदों का हक उनसे छीना जा रहा है।यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।सदन को चलने नहीं दिया जा रहा है जबकि सरकार जनता से जुड़े मुद्दे पर बात करने के लिए तैयार है।गौरतलब है कि मानसून सत्र के नौवें दिन संसद भवन के गेट नंबर 4 के बाहर अकाली दल और बसपा के सांसदों ने किसान बिल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान उन्होंने काले कानूनों को वापस लेने के लिए आवाज उठाई और अकाली दल के लोग इस मुद्दे पर शनिवार को राष्ट्रपति से मिलेंगे अकाली दल के लोगों ने कहा कि अगर सरकार ने किसानों की अनदेखी की तो पश्चिम बंगाल जैसा हाल होगा सरकार का।
सरकार को घेरने की विपक्षी दलों ने बनाई रणनीति
Pegasus Jasoosi Mamle Ko
बता दें कि शुकवार को संसद के मॉनसून सत्र में विपक्षी दलों ने सरकार को घेरने की रणनीति बनाई।इस दौरान विपक्षी दलों ने किसान आंदोलन,पेगासस जासूसी मामला और कुछ अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की।गौरतलब है कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन में स्थित कक्ष में कांग्रेस और समान विचार वाले राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक हुई थी।
इस दौरान बैठक में विभिन्न दलों के दोनों सदनों के नेता और सांसद उपस्थित थे।सूत्रों का मानना है कि इस बैठक में पेगासस जासूसी मामला और किसान आंदोलन तथा कुछ अन्य मुद्दों को लेकर संसद के मौजूदा मॉनसून सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की गई थी।इस बैठक के दौरान खड़गे के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और आनंद शर्मा, द्रमुक के टी आर बालू एवं तिरुची शिवा, शिवसेना के संजय राउत, तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर रॉय, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की वंदना चव्हाण, नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी और कई अन्य राजनीतिक दलों के नेता उपस्थित थे।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
UP Ke Bahraich Me Pati Ne Patni Ke Sir Par Lohe Ki Rod Se Vaar Kar Uski Hatya Kar Di
NCP Aur Sapa Ka Hua Gathbandhan, Dono Partiyan Sath Ladengi UP Election 2022
Maruti Company Ke Engineer Ka Pada Mila Shav, Haryana Ke Rohtak Me Mili Deadbody
Yogi Sarkar Badha Sakti Hai Shikshmitron Ka Maandey, 4000 Rupaye Tak Ki Ho Sakti Hai Badhotri