Homeक्राइमPahelwan Sushil Kumar Faraar , Police Ko Jaari Hai Sushil Ki Talash

Pahelwan Sushil Kumar Faraar , Police Ko Jaari Hai Sushil Ki Talash

Pahelwan Sushil Kumar Faraar , Police Ko Jaari Hai Sushil Ki Talash  , olympic gold medalist sushil kumar saagar murder case , sagar murder case olympic goldmedalist sushil kumar

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता रहे पहलवान सुशील कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुक आउट नोटिस जारी किया है दरअसल सुशील कुमार पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुई झड़प में शामिल होने का आरोप है जिसमें 23 साल के पूर्व जूनियर नेशनल रेसलिंग चैंपियन की भी मौत हो गई थी जिस वजह से पिछले करीब 1 हफ्ते से दिल्ली पुलिस लगातार सुशील कुमार की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

आखिर क्या है पूरा मामला?

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई की देर रात पहलवानों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची जहां उसे 5 गाड़ियां खड़ी मिली। इस घटना में सागर धनखड़, अमित कुमार, सोनू महाल और अन्य दो पहलवान घायल हुए। जिसमें इलाज के दौरान सागर की मौत हो गई। तो वही सोनू महाल गैंगस्टर काला जत्थेदी का सहयोगी है जिस पर पहले से ही एक लूट और हत्या का मामला दर्ज है जिसमें उसे गिरफ्तार भी किया गया था।
इस मामले में बताया जा रहा है कि विवाद का कारण यह था की सागर और उसके दोस्त जिस घर में रहते थे उससे खाली करने का दबाव सुशील उस पर बना रहे थे जिस बात को लेकर ही झगड़ा शुरू हुआ और वह इतना गंभीर मुद्दा बन गया।

सुशील और परिवार वालों ने भी रखा अपना पक्ष

फरार होने से पहले पहलवान सुशील कुमार ने इस मामले में अपनी सफाई दी थी जिसके लिए उन्होंने कहा था कि वह पहलवान उनके साथ ही पहलवान नहीं थे जिसके लिए सुशील ने कहा कि हमने पुलिस अधिकारियों को सूचित भी किया था कि कुछ अज्ञात लोग हमारे परिसर में घुसकर झगड़ा कर रहे हैं साथ ही इस घटना के साथ हमारे स्टेडियम का कुछ भी लेना देना नहीं है।
वहीं अब सुशील के फरार होने के बाद उनके परिवार वालों का कहना है कि सुशील का नाम इस मामले में बेवजह घसीटा जा रहा है और वह जल्द ही सबके सामने आएंगे क्योंकि वह भगोड़ा नहीं है। सुशील अभी कानूनी सलाह ले रहे हैं और यह पहली कोशिश सिर्फ गिरफ्तारी से बचने की है जिस पर अग्रिम जमानत के लिए सुशील कानून विशेषज्ञों से सलाह ले रहे हैं।

इस मामले में पुलिस ने अब तक क्या कार्यवाही की है?

जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां उसे 5 गाड़ियों के अलावा एक लोडेड डबल बैरल गन और तीन कारतूस बरामद हुए जिस पर पुलिस ने सुशील के साथ ही प्रिंस दलाल समेत दो अन्य पहलवानों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी जिसके बाद पुलिस ने प्रिंस दलाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सुशील को गिरफ्तार करने के लिए लगातार इलाकों में छापेमारी कर रही लेकिन अभी तक सुशील की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है इस मामले में पुलिस सुशील के परिवार वालों और उनके कोच से भी लगातार पूछताछ कर रही है जिसके बाद पुलिस ने अब सुशील के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है।

सुशील के कैरियर पर विवाद का क्या पड़ा असर?

इस विवाद में आने के बाद सुशील को भारतीय कुश्ती संघ की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया गया है हालांकि इस पर टीम का कहना है कि इसमें सुशील से जुड़े विवाद का कोई सीधा संबंध नहीं है। सुशील ने 2019 की विश्व चैंपियनशिप के बाद किसी भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया। जिस वजह से ही भारतीय कुश्ती संघ की टीम ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट
लिस्ट से बाहर किया है।

सुशील को लिस्ट से बाहर किए जाने पर भारतीय कुश्ती संघ के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का कहना है कि इस विवाद से सुशील की छवि पर तो गहरा असर हुआ है लेकिन उन्हें लिस्ट से बाहर किए जाने में इस विवाद का कोई लेना देना नहीं है हमारा फोकस सिर्फ खिलाड़ी के प्रदर्शन पर होता है जिस वजह से ही उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया गया है।

सुशील से जुड़ा यह पहला मामला नहीं है!

सुशील से जुड़ा या विवाद पहला नहीं है साल 2017 में भी गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल के दौरान सुशील कुमार और रेसलर प्रवीण राणा के समर्थकों के बीच मारपीट हुई थी जिसका आरो प्रवीण राणा ने सुशील पर भी लगाया था जिस पर प्रवीण राणा का कहना था कि सुशील के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की थी जिसमें सुशील कुमार और उनके समर्थकों के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था।

तो वही साल 2017 में सुशील कुमार ने रियो ओलंपिक का टिकट ना मिलने पर सुप्रीम कोर्ट ने नरसिंह यादव को घसीट लिया था जिस पर उनका कहना था कि 74 किलोग्राम ग्रुप के लिए नरसिंह यादव का सिलेक्शन तो हुआ लेकिन इस पर उन्होंने खुद को ओलंपिक में भेजने की पेशकश की थी। जिसके बाद नरसिंह यादव डोप टेस्ट में फेल हो गए थे और फिर इस केटेगरी में भारत की ओर से ओलंपिक में कोई भी खिलाड़ी अपनी दावेदारी पेश नहीं कर सका था।

Written By : Shruti Dixit

यह भी पढ़ें

Corona Marijon Me Mil Raha Black Fungus , Ilaj Na Milne Par Ja Sakti Hai Jaan

Kendra Sarkar Supreme Court Me Teekankaran Neeti Ka Bachao Karti Aai Nazar

All India Payam E Insaniyat Forum Sabhi Dharmon Ki Karte Hain Seva , Jaaniye Inki Kuch Khaas Baatein

UP Ke Gaanv Me 10 Din Me Huin 16 Mautein , Khasi Bukhar Batai Wajah , Gaanv Me Pahunchi Team , 71 Test Bhi Kiye

Congress Adhyalsh Ka Tala Chunav , Corona Ki Doosri Laher Ko Dekhte Hue Liya Faisla

Corona Ko Harane Ke Liye Vaccine Hi Ek Matra Upay

Kanpur : Ek Yuvak Ne Bhookh Ke Karan Sadak Par Faila Doodh Piya , Logon Ne Diya Khane Ka Samaan

Rajasthan Me 10 Se 24 May Tak Sakht Lockdown , Padhein Kya Hai Poori Khabar

Kiwi Cricketer Corona Positive : Rerturn Hone Se Pehle Paye Gaye Corona Postive

Google

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version