Kisan Nikalenge Tractor Pared Mila Gayi Manzoori,tractor pared news in hindi,tractor pared samachar in hindi,tractor pared hindi samachar, kisan andolan khabar in hindi,
देश की राजधानी दिल्ली की पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर राजधानी में किसानों के प्रस्तावित ट्रैक्टर परेड को मंज़ूरी दे दी हैं। किसान सिंघु, टीकरी और गाजीपुर बॉर्डर से परेड निकाल सकते हैं । तीनों जगहों से किसान करीब 100 किलोमीटर तक दिल्ली में ट्रैक्टर परेड कर सकेंगे। विशेष आयुक्त इंटेलिजेंस दीपेंद्र पाठक ने बताया कि किसानों से पांच-छह दौर की मैराथन बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।
दीपेन्द्र पाठक बोले कि किसान परेड में गड़बड़ी फैलाने को लेकर लगातार खुफिया जानकारी मिल रही हैं। इसी के मद्देनज़र परेड के दौरान भी पुलिस की विशेष चौकसी रहेगी। गणतंत्र दिवस समारोह के समाप्त होने के बाद किसान दिये गये रूट पर अपना परेड निकालेंगे। दिल्ली पुलिस किसानों के नुमाइंदों के साथ मिलकर उनके इस एतिहासिक परेड को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करवाएगी। Kisan Nikalenge Tractor Pared
किसानों को जो रूट दिया गया है उसमें टीकरी बॉर्डर से वह करीब 62 किलोमीटर के रूट पर ट्रैक्टर परेड निकाल सकते हैं । जबकि सिंघु बॉर्डर से 62 किलोमीटर और गाजीपुर से करीब 46 किलोमीटर का रूट दे दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , ट्रैक्टर परेड का 45 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली में ही होगा। Kisan Nikalenge Tractor Pared
किसानों का ट्रैक्टर परेड रूट कौन कौन सा रहेगा
सिंघु बॉर्डर पर ट्रैक्टर परेड का क्या रूट रहेगा
आंदोलनकर्ता किसान सिंघु बॉर्डर से दिल्ली में 10 किलोमीटर भीतर दाखिल होंगे। इसके बाद संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, बवाना, कंझावाला, कुतुबगढ़ के रस्ते से होते चंडी बॉर्डर पहुंचेंगे, फिर हरियाणा राज्य में दाखिल होंगे और फिर वापस सिंघु बॉर्डर आएंगे।
टीकरी बॉर्डर पर ट्रैक्टर परेड का क्या रूट रहेगा
पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, किसान टीकरी बॉर्डर से नांगलोई जाएंगे और फिर वहां से बापरोला गांव से होते हुए नजफगढ़ पहुंचेंगे। इसके बाद किसानों की ट्रैक्टर परेड झरौदा बॉर्डर पहुंचेगी। यहां से किसान ट्रैक्टरों के साथ रोहतक बाईपास (बहादुरगढ़) पहुंचेंगे और उसके बाद असोदा होते हुए वापस टीकरी बॉर्डर आएंगे। Kisan Nikalenge Tractor Pared
गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैक्टर परेड का क्या रूट रहेगा
Kisan Nikalenge Tractor Pared
आन्दोलनकर्ता किसान गाजीपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर परेड कर के कुल 46 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। यह अपसरा बॉर्डर जायेंगे। यहां से किसान हापुड रोड होते हुए आईएमस कॉलेज जाएंगे। आईएमस से किसानों के ट्रैक्टर लाल कुआं होते हुए वापस गाजीपुर बॉर्डर आएंगे।
Related Post
Kisan Nikalenge Tractor Pared
Kisan Andolan Par Canada Ke PM Ke Comment Se Naraz Hai Bharat , Jaanein Poori Khabar
Kisan Andolan Par Canada Ke PM Ke Comment Se Naraz Hai Bharat , Jaanein Poori Khabar
Sambal Yojna Ki Poori Jaankari Sambal Yojna Card Sambal Yojna mp,Jaanein Poori Khabar
Kisan Andolan Par Canada Ke PM Ke Comment Se Naraz Hai Bharat , Jaanein Poori Khabar