Homeसिनेमाऋतिक रोशन को ब्रह्मास्त्र 2 के सीक्वल का ऑफर,सीक्वल करने से किया...

ऋतिक रोशन को ब्रह्मास्त्र 2 के सीक्वल का ऑफर,सीक्वल करने से किया इंकार

फिल्म के सीक्वल ब्रह्मास्त्र 2 के लिए ऋतिक रोशन को ऑफर मिला था, जो उन्होंने रिजेक्ट कर दिया है। हॉलीवुड फिल्मों की तरह ही अब बॉलीवुड में भी धीरे धीरे फिल्मों का यूनीवर्स बनने लगा है। रोहित शेट्टी इसकी शुरुआत कर चुके हैं | अयान मुखर्जी भी कुछ अब ऐसा ही करने की तैयारी में हैं। अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज के बेहद नजदीक है। रणबीर कपूर,आलिया भट्ट,नागार्जुन,अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय स्टारर फिल्म का जमकर प्रमोशन हो रहा है। ऋतिक रोशन आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की रिलीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं | फिल्म में ऋतिक रोशन, सैफ अली खान के साथ नजर आने वाले हैं |

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘बॉलीवुड के ग्रीक गॉड’ ऋतिक रोशन को ‘ब्रह्मास्त्र 2’ फिल्म भी ऑफर हुई थी | ऋतिक रोशन ने फिल्म रिजेक्ट कर दी | वह भी दो फिल्मों के पीछे ब्रह्मास्त्र 2 फिल्म का इंकार कर दिया है | अयान मुखर्जी और करण जौहर ने ऋतिक रोशन को ब्रह्मास्त्र 2 का रोल ऑफर किया था | लेकिन ऋतिक रोशन ने इसके लिए इनकार करते हुए ‘कृष 4’ और ‘रामायण’ चुनीं |

हाल ही में हैदराबाद में फिल्म का प्रमोशन करने के लिए ‘ब्रह्मास्त्र’ की पूरी टीम पहुंची थी | साउथ के डायरेक्टर एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर और नागार्जुन भी वहां मौजूद रहे | करण जौहर ने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के क्रॉस कल्चर पर भी खुलकर बात की | अयान मुखर्जी भी वहां मौजूद रहे और उन्होंने फिल्म को लेकर काफी चीजें रिवील कीं | कहा यह भी जा रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र’ 300-350 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है |

ऋतिक ने क्यों रिजेक्ट की ब्रह्मास्त्र 2 ?

बता दें कि कुछ वक्त पहले मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि ब्रह्मास्त्र 2 में ऋतिक रोशन को लीड रोल ऑफर किया गया है | लेकिन उन्होंने अब उसके लिए इनकार कर दिया है। ऋतिक रोशन पहले से ही दो बड़ी हाई विजुअल फिल्में- कृष 4 और रामायण कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि ब्रह्मास्त्र 2 करने की वजह से वो अपना बहुत सारा वक्त एक और बड़ी वीएफएक्स फिल्म में दे देंगे। इस दशक वो अधिक से अधिक फिल्में करना चाहते हैं | ऋतिक रोशन ऐसा नहीं चाहते कि अगले 7-8 साल में उनकी सिर्फ तीन ही फिल्में रिलीज हो।

read more : ठग सुकेश चंद्रशेखर वसूली केस में,एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही जांच एजेंसी के टारगेट पर

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version