डूँगरपुर : सादिक़ अली : डूंगरपुर के बिलडी गांव में शनिवार को एक केलुपोश मकान में रसोई गैस पर खाने बनाने के दौरान गैंस की टंकी से गैस का रिसाव होने से आग लग गई। आग लगने से केलुपोश मकान में रखे सोने चांदी तथा नगद रूपए जलकर खाक हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलडी गांव के पटेलवाडा फला निवासी शांतिलाल मनात ने बताया कि उसकी पत्नी घर के अंदर रसोई में गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी।
इस दौरान गैंस की टंकी में गैस का रिसाव होने से खाना बना रही लक्ष्मी मनात चिल्लाते हुए घर के बाहर दौडती हुई आ गई। गैस रिसाव के चलते शांतिलाला का केलुपेश मकान आग की भेट चढ गया। आग ने घर में रखे कपडे, अनाज सहित पेटी में रखे 20 हजार रूपए नकद और चांदी और सोने आइटम अपनी चपेट में ले लिए। वही पड़ोसी का घर भी आग की चपेट में आ गया। सूचना मिलने पर मौके पर फायर बिग्रेड और कोतवाली पुलिस जाब्ता मौके पर पहुँचे।फायर बिग्रेड के दो वाहनों ने मशक्कत के बाद केलुपोश घर में लगी आग पर काबू पाया।गनीमत रही कि आग लगने के दौरान घर के अंदर कोई नहीं होने से बडा हादसा होने से रह गया।
परिजनों के घर से निकलते ही सिलेंडर ब्लास्ट:
इसके बाद हो-हल्ला करते हुए घर के अन्य सदस्यों को जानकारी देने के लिए किचन से जैसे ही बाहर निकली, सिलेंडर में विस्फोट हो गया. गनीमत यह रही कि तब तक सभी सदस्य घर से बाहर निकल गए थे. इस बीच आग की लपटें तेज हो गईं. इसने बगल के टुनटुन यादव के घर को भी जद में ले लिया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना सीओ एवं थाना को दी. वहीं आनन-फानन में नजदीक से मिनी अग्निशमन दल फुल्लीडुमर से बेला गांव पहुंचा लेकिन आग पर काबू नहीं पा सका. सीओ अशोक कुमार ने घटना की सूचना बांका अग्निशमन को दी. इस बीच ग्रामीणों भी आग बुझाने में जुटे रहे.
Read More : फ्रूटी लेने दुकान पर गई 6 साल की बच्ची का अपहरण, रेप के बाद हत्या