Homeदेशहथियारों से भरी नाव मिलने से मची खलबली

हथियारों से भरी नाव मिलने से मची खलबली

महाराष्ट्र के रायगढ़ में हथियारों से भरी नाव मिलने से खलबली मच गई है | नाव में तीन AK-47 राइफल ,गोलियां समेत कुछ विस्फोटक भी मिले हैं | इसको आतंकी साजिश से जो जोड़कर देखा जा रहा है | फिलहाल ATS मामले की हर एंगल से जांच कर रही है | इस बीच रायगढ़ में ही एक और लावारिस नाव मिली है, जिसकी जांच भी की जा रही है | महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कुछ बातें बताई हैं | उन्होंने कहा कि अब तक हुई जांच में इस नाव का कोई टेरर ऐंगल सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि नाव का नाम लेडी हान है और इसकी मालकिन ऑस्ट्रेलिया की एक महिला है और साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि नाव के कप्तान महिला के पति हैं। यह नाव मस्कट से यूरोप जा रही थी और इसी दौरान इसका इंजन खराब हो गया था। इस स्थिति में नाव में सवार लोगों ने डिस्ट्रेस कॉल किया था और कोरियाई जहाज ने इन लोगों को रेस्क्यू किया था। फिलहाल सरकार ने इस बात का जवाब दे दिया है कि यह नाव किसकी है | लेकिन इसमें हथियार क्यों रखे गए थे ?

लेकिन इसमें हथियार क्यों रखे गए थे ?

इन सब के बीच यह भी सामने आया है कि लेडी हान नाव को Neptune P2P Group ने प्राइवेट सुरक्षा प्रदान की थी | लेकिन अरब सागर में मॉनसून के दौरान यह नाव क्षतिग्रस्त हो गई | फिर कप्तान और बाकी क्रू को इमरजेंसी के तहत बचा लिया गया लेकिन हाई टाइड की वजह से उस दौरान इस नाव को निकाला नहीं जा सका। कंपनी ने मान लिया था कि नाव समुद्र में डूब गई होगी | लेकिन अब यह भारतीय तट पर पहुंची है | अब Neptune P2P ग्रुप और इस नाव के मालिक भारत और यूके की अथॉरिटी से संपर्क में बताए जा रहे हैं | जिससे नाव और इसमें मिले सामान को रिकवर किया जा सके | लेकिन त्योहारी सीजन चल रहा है और हमने सबको अलर्ट पर रखा है। ऐसे में तमाम पहलुओं के मद्देनजर पुलिस ने रायगढ़ इलाके में हाई अलर्ट जारी किया है।

आगामी 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी है और रायगढ़ के इस इलाके में गणेश विसर्जन के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। इस मामले में एटीएस चीफ विनीत अग्रवाल ने कहा कि रायगढ़ में संदिग्ध नाव का मिलना आतंकी साजिश का हिस्सा हो सकता है। उन्होंने कहा कि नाव किसी दूसरे देश से भी आ सकती है। फिलहाल एनआईए के भी तीन सदस्यों की टीम को रायगढ़ के लिए भेजा गया है।

read more : शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब छात्रों को नहीं मिल रहा एडमिशन

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version