Homeउत्तर प्रदेशअज्ञात कारणों से लगी आग,दर्जन भर मकान जलकर राख

अज्ञात कारणों से लगी आग,दर्जन भर मकान जलकर राख

बहराइच : अशोक सोनी:  अज्ञात कारणों से लगी आग में सात मकान जलकर खाक हो गए। सूचना पर समय से अग्नि शमन की गाडी न आने से ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक लाखों की गृहस्थी और मकान जलकर राख हो गए।

नवाबगंज थानाक्षेत्र के ग्राम गंगापुर गुलरिया में अज्ञात कारणों से नन्हे के मकान में आग लगयी। देखते ही देखते आग की लपटों ने अगल बगल के मकानों को अपने चपेट में ले लिया।अग्नि शमन की गाडी लेट से पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा कडी मसक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया गया। आग लगने से गांव के धनीराम पुत्र चंदी, त्रिभुवन पुत्र चंदी, मालिक राम पुत्र चंदी, सुभाष पुत्र विलास ,नन्हे पुत्र मनोरथ, रामप्रसाद पुत्र सुकाई आदि का घर पूरी तरीके से जलकर राख हो गया।

दो मंजिल दुकान मकान सहित जलकर खाक

बद्री प्रसाद चौरसिया बीते करीब 40 साल से कपड़े की दुकान चलाते आ रहे हैं। इनकी आमदनी का एकमात्र स्त्रोत यही कपड़े की दुकान थी। पचासों लाख रुपए का नुकसान होने के बाद बद्री प्रसाद चौरसिया गहरे सदमे में है जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आग के कारण दो मंजिला मकान को भी खासा नुकसान पहुंचा है।

पवई विधायक ने बंधाया ढांढस, कहा मोहन्द्रा को जल्द मिलेगी फायर ब्रिगेड

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक प्रहलाद लोधी ने पीडित बद्री प्रसाद चौरसिया को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया साथ ही स्थानीय लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बहुत ही जल्द मोहंद्रा को फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराई जायेगी।

देर रात घटनास्थल पहुंचे एसडीओपी व तहसीलदार

घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार सिमरिया संध्या अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौरभ रत्नाकर, थाना प्रभारी सिमरिया सुशील कुमार अहिरवार, पवई थाना प्रभारी डी.के. सिंह सहित पुलिस चौकी मोहंद्रा के प्रभारी ईश्वर सिंह मौके पर आग पूरी तरह बुझने तक मौजूद रहे। आग बुझाने में मोहन्द्रा के भी दर्जनभर युवाओं जिनमें प्रमुख रूप से पुष्पेंद्र चौरसिया, अखिलेश, शिवकुमार, दीपक, शरद, विजय, राजीव, मोनू, पंकज ने साहसिक सहयोग किया।

Read More : मुस्लिम समाज ने किया बालाजी शोभायात्रा का स्वागत

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version