रामपुर : सुरेश कुमार : उत्तर प्रदेश का जनपद रामपुर भले ही देश में कई हिस्सों में कुछ शरारती तत्व माहौल खराब करते रहे हो लेकिन यहां पर हमेशा से ही गंगा जमुनी तहजीब रही है और इसकी बानगी एक बार फिर उस समय देखने को मिली जब बालाजी यात्रा के दौरान मुस्लिमों ने रमजान के पवित्र महीने में उनका जोरदार स्वागत किया आपसी सौहार्द की इस निशानी ने एक दूसरे के दिलों में मोहब्बत के अनगिनत फूल खिलाया गए हैं… आइए दिखाते हैं क्या है पूरा मामला….
जनपद रामपुर मैं हमेशा से ही आपसी भाईचारा रहा है बुरे वक्त में हिंदू और मुस्लिम एक दूसरे के लिए भाई भाई की तरह कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं यहां पर मुस्लिम समुदाय के लोग होली पर एक दूसरे के साथ मिलकर फूल और गुलाल उड़ाते हैं तो इसी तरह सावन माह में प्रसिद्ध भवरवा मंदिर पर आने वाले शिव भक्तों को गुलाब के फूल भेंट करते हैं अब एक बार फिर कुछ इसी तरह का नजारा उस समय देखने को मिला जब यहां की प्रमुख सड़कों और गलियों से होकर गुजरने वाली बालाजी यात्रा का मुस्लिमों ने जोरदार स्वागत किया इस दौरान पुलिस भी मौजूद रहे लेकिन सब कुछ ठीक-ठाक होने के चलते पुलिसकर्मियों ने भी राहत की सांस ली है इधर हिंदू मुस्लिम एक दूसरे को भाई भाई की तरह गले लगाते नजर आए।
शुभ यात्रा का सबसे सुंदर दृश्य
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह के मुताबिक आज रामपुर शहर में बालाजी की बहुत ही भव्य और विशाल शोभा यात्रा आयोजन था इस शहर के तमाम प्रसिद्धआबादी के इलाकों से गुजरी इसे सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा वियापक इंतजाम किए गए थे और यह सकुशल संपन्न हो गई इस शुभ यात्रा का सबसे सुंदर दृश्य यह था जब मस्जिद के सामने और धार्मिक स्थलों के सामने मुस्लिम भाइयों ने शोभा यात्रा का स्वागत किया और एक गंगा जमुनी तहजीब का सांप्रदायिक भाईचारे का एक नमूना पेश किया जैसे के रामपुर की विरासत है यहां पर सांप्रदायिक माहौल बहुत ही अच्छा रहता है आज पुणे रामपुर की जनता ने इस भाईचारे को पेश किया है।
Read More : रैणागिरी धाम में होगा भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं चिकित्सा शिविरों का भव्य आयोजन !