चीन ने वुहान के उस ज़िले में एक बार फिर लॉकडाउन लागू किया है , जहां कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दुनिया का सबसे पहला लॉकडाउन लागू किया गया था | इससे एक बार फिर यह चिंता बढ़ गई है कि क्या दुनिया में कोरोना एक बार फिर अपने पांव पसार सकता है | साल 2020 में वुहान के जियांगजिया में लॉकडाउन लागू किया गया था , जहां एक बार फिर दस लाख लोगों को घरों में बंद रहने के आदेश जारी किए गए हैं और बिना इमरजेंसी घर से बाहर निकले से सख़्ती से मना किया गया है | मंगलवार को शहर में चार बिना लक्षण वाले कोरोना मरीज़ों की पुष्टि के बाद सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट पर भी रोक लगा दी गई है , सिनेमा हॉल में फिर ताले लगा लगा दिए गए हैं |
अन्य शहरों में भी लॉकडाउन का ख़तरा
हालांकि अभी यह प्रतिबंध सिर्फ एक ज़िले में ही सीमित है , जबकि हालात के बिगड़ने से अन्य शहरों में भी लॉकडाउन लगाने की आशंका बरक़रार है | महामारी की वजह से शहर के 11 मिलियन लोगों का जीवन सामान्य होने की तरफ बढ़ रहा था | लेकिन अब लॉकडाउन लागू करने की वजह से अन्य शहरों की भी चिंताएं बढ़ी है | चीन कोरोना वायरस संक्रमण के ख़िलाफ़ चीन लगाता अपनी ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहा है और लॉकडाउन उसी नीति का एक हिस्सा है| संक्रमण के ख़तरे के बीच अधिकारियों ने टेस्टिंग की प्रक्रिया बढ़ा दी है और सख़्त नियम लागू करने पर मज़बूर हुए हैं|