वाराणसी :अमित गुप्ता : जनपद के सकलडीहा क्षेत्र के सीओ अनिरुद्ध सिंह ने एक आर्थिक रूप से अशक्त युवती को अपनी बहन बनाकर उसकी शादी की सारी जिम्मेदारी उठाई. वहीं, उनके सभी अधीनस्थ पुलिसकर्मी भी इस शादी समारोह में शरीक हुए. खैर, इस शादी समारोह की सबसे खास बात यह रही कि सीओ अनिरुद्ध सिंह ने न केवल धूमधाम से शादी करवाई, बल्कि एक बड़े भाई की तरह सभी जिम्मेदारियों को भी निभाया
चंदौली: यूं तो पुलिस अपने काम और कारनामों को लेकर चर्चा में रहती है. लेकिन चंदौली में पुलिस की एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. जिसमें एक पुलिस अफसर अपनी वर्दी के साथ सिर पर पगड़ी बांधे नज़र आया. दरअसल, सकलडीहा के सीओ अनिरुद्ध सिंह ने एक आर्थिक रूप से अशक्त युवती को अपनी बहन बनाकर उसकी शादी की सारी जिम्मेदारी उठाई. वहीं, उनके सभी अधीनस्थ पुलिसकर्मी भी इस शादी समारोह में शरीक हुए. खैर, इस शादी समारोह की सबसे खास बात यह रही कि सीओ अनिरुद्ध सिंह ने न केवल धूमधाम से शादी करवाई, बल्कि एक बड़े भाई की तरह सभी जिम्मेदारियों को भी निभाया.
धूमधाम से कराई मुंहबोली बहन की शादी
बता दें कि पिछले दिनों जनपद के धानापुर के आवाजापुर निवासी शिखा यादव की शादी तय हुई थी. लेकिन दहेज की अधिक मांग के चलते उसका रिश्ता टूट गया. जिसके चलते युवती का पूरा परिवार सदमे में चला गया था. इस बीच समाजसेवी दुर्गेश सिंह ने सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद सीओ ने शिखा यादव की शादी की जिम्मा उठाने का वादा किया. लेकिन खास बात यह रही कि सीओ अनिरुद्ध सिंह ने न सिर्फ किए वादे को पूरा किया, बल्कि एक बड़े भाई से जुड़े सभी रस्मों को भी निभाया.
वहीं, जब सीओ सकलडीहा के कमिटमेंट के बारे में सर्किल के अन्य अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को जानकारी हुई तो उन्होंने भी इसे सहर्ष स्वीकार करते हुए खुद को इस रिश्ते से जोड़ लिया और एक बहन की शादी को भव्य बनाने में जुट गए. इस बीच भिक्षाटन कर गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए काम करने वाले दुर्गेश सिंह ने सौरभ यादव के रूप में सुयोग्य लड़के की तलाश भी पूरी कर ली. सौरभ और उसके परिजन बिना दहेज के शादी के लिए तैयार भी हो गए. जिसके बाद बैंड बाजे के साथ पहुंची बारात का पुलिसवालों ने स्वागत कर विवाह को संपन्न कराया. साथ ही उनके नव दाम्पत्य जीवन के लिए शुभाशीष दिए.
Read More : लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर