अमेठी : राजेश सोनी : जनपद अमेठी में दबंगो का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन – प्रतिदिन दबंगो की कारनाम देखने को मिलता है। कभी नेता की तो कभी प्रधानों की । सबसे हैरानी कि बात ये है कि सरकार लगातार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कह रही है। मगर ये दबंग है कानुन को ठेंगा दिखा रहे हैं। कानुन के नाक नीचे से ये अपने अपराध को अनजांम देते हैं। ऐसे ही एक मामला जमीनी विवाद को लेकर है। जमीनी विवाद में दबंगो ने घर मे घुसकर बुजुर्ग बिधवा महिला को लात घूसों और थप्पड़ों से पीटा। वहीं न्याय के लिए कड़ी धूप में घंटो थाने की गेट पर बैठी रही महिला ने न्याय की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। गौरीगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव का मामला।
Read More:“हुजूर, मैं जिंदा हूं” : सीबीआई कर चुकी थी मरा घोषित, अदालत पहुंच गई गवाह
रास्ते से नहीं निकलने देते दबंग
बता दें कि अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम दिलीपपुर निवासी अजय कुमारी पत्नी अजब सिंह दोहरे ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसने अपने ही गांव निवासी राम सेवक बाबा से एक प्लॉट खरीदा था, जिसमें 13 फीट की गली दी गई थी। उसी के सामने गांव के दो लोगों का मकान स्थित है। आरोपित उसे रास्ते की उस जगह से निकलने नहीं देते है और आए दिन उसे गाली गलौज करते हैं।
दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का दिया आश्वासन
शनिवार को वह उस रास्ते से जा रही थी। तभी तीनों लोगों ने मिलकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
Read More : कांग्रेस नेता ओम वीर यादव ने भाजपा पर किया वार, कहा – सरकार जनता सच को छुपा रही है