Homeउत्तर प्रदेशचंदौसी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

चंदौसी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

संभल : सरफराज़ अंसारी : चंदौसी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। आयोजन डीएम की अध्यक्षता में हुआ जहां पर डीएम के साथ साथ पुलिसअधीक्षक सम्भल व जिला स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहे आपको बता दें जनपद संभल की चंदौसी तहसील में आज तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यह आयोजन नए डीएम मनीष बंसल की अध्यक्षता में हुआ है जहां पर भारी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे।

जिला स्तरीय अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में मौजूद रहे साथ ही समस्याओं को जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निस्तारण करने की जल्द बात कही। और शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक व शीघ्र किया जाएगा। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की भारी भीड़ देखने को मिली है। वह किसानों ने भी अपनी समस्याओं को भी जिलाधिकारी के सामने रखा। वही जिलाधिकारी ने किसानों की सारी समस्याओं को सुना और समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को बुलाया और समस्याओं का निपटारा करने को कहा।

अपनी नेम प्लेट न देख भड़के 

एडीएम संपूर्ण समाधान दिवस में नहीं पहुंचे और अपर पुलिस अधीक्षक भी नहीं पहुंचे. दोनों गैर हाजिर अधिकारियों की गैर मौजूदगी में भी उनकी कु्र्सी पड़ी थी और उसपर उनकी नेम प्लेट भी लगी थी. वहां बड़े अधिकारीयों की अनुपस्थिति के दौरान सीओ अलीगंज राजकुमार सिंह, तहसीलदार अलीगंज राजेश कुमार जन समस्याएं सुन रहे थे. तभी अचानक अलीगंज के बीजेपी विधायक सत्यपाल सिंह राठौर वहां पहुंचे तो उनके लिए वहां सीट नहीं थी. अपने लिए सीट और नेम प्लेट न देखकर विधायक भड़क गए.

Read More : गैस रिसाव से मकान में लगी आग, आगजनी से लाखों रूपए का सामान हुआ स्वाहा

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version