Homeउत्तर प्रदेशदबंग प्रधान की शिकायत करना ग्रामीण को पड़ा महंगा

दबंग प्रधान की शिकायत करना ग्रामीण को पड़ा महंगा

 सिद्धार्थनगर : अभिलाष मिश्रा : सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत जुगडिहवा में ग्राम समाज की गड़ही की भूमि में जबरिया निर्माण कर रहे दबंग प्रधान की शिकायत करना ग्रामीण को महंगा पड़ गया है।

आरोप है कि अवैध निर्माण की शिक़ायत करने पर दबंग प्रधान मोहन चौधरीने गोलबंदी करके शिकायत कर्ता को घर मे घुस कर मारा पीटा। मारपीट में पीड़ित के 5 परिजन घायल है, जिसमें 1 व्यक्ति का इलाज जिला मुख्यालय चल रहा है, हालात गंभीर बताई जाती है।

प्रधान ने शिकायत कर्ता को घर मे घुस कर पीटा

घटना से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम प्रधान के घर के पीछे ग्राम समाज की भूमि गड़ही भूमि है, जिस पर ग्राम प्रधान मोहन चौधरी पिलर डालकर निर्माण कर रहे थे, जिसकी शिकायत शिक़ायत कर्ता ने स्थानीय तहसील में की थी, जो ग्राम प्रधान को नागवार लगी। घटना के दिन आरोपी पक्ष के 3 लोगों का 151 की तहत कार्यवाही हुई थी और शिकायतकर्ता का भी 107/116 की कार्यवाही हुई थी।

Read More : अमेठी पहुंचे अयोध्या मंडल के प्रभारी मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का किया निरीक्षण

इसी घटना और पुरानी रंजिश से खिन्न होकर आरोपी मोहन चौधरी पुत्र त्रिलोकी चौधरी, आकाश पुत्र त्रिलोकी चौधरी, प्रमोद पुत्र त्रिलोकी चौधरी, रामलखन पुत्र रिब्बड़, भल्लू पुत्र रिब्बड़ ने पीड़ित और उनके परिजनों पर घर मे घुसकर हमला कर दिया। घटना की शिकायत पर शोहरतगढ़ पुलिस ने उक्त लोगों के विरुद्ध 147, 148, 323, 504, 506, 324, 452, 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version