Homeउत्तर प्रदेशअवैध कब्ज़े पर चला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोज़र

अवैध कब्ज़े पर चला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बुलडोज़र

लखीमपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार 2.0 में पहली बार जिले में कब्ज़ाधारियों के खिलाफ बुलडोज़र से दहाड़ लगाई। श्रीराम मार्बल के पास अवैध निर्माण को ढ़हाया गया है। नाले पर कई लोगों ने अपना अपना अवैध कब्ज़ा कर रखा था जबकि एक व्यक्ति द्वारा कंस्ट्रक्शन का कार्य कराया जा रहा था।

चौकी क्षेत्र अंतर्गत लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन के दोनों ओर नालों पर किए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन ने बुलडोज़र चलाकर नालों को कब्जा मुक्त करा लिया। इससे पहले नगर पंचायत ने उद्घोषणा करा कर अवैध अतिक्रमणकारियों को स्वत: ही नालों पर से अतिक्रमण हटाने को कहा था। चेतावनी के बाद कुछ दुकानदारों ने तो स्वत: ही अवैध अतिक्रमण हटा लिया।

कुछ लोगों ने जगह खाली नहीं की, उन्हें निर्माण बुलडोज़र से ढहा दिए गए। इस दौरान एसडीएम सदर राजेश कुमार, ईओ नगर पंचायत ओयल सात्यकि शुक्ला, कानूनगो अंकित त्रिपाठी, लेखपाल उत्तम मौर्य और पंकज तोमर के साथ पुलिस बल शामिल रहे।

एसडीएम सदर ने कहा कि आगामी बरसात के दिनों में जलभराव आदि की समस्या न हो और मार्ग से निकलने वाले वाहनों और राहगीरों को अतिक्रमण के चलते समस्या न होने पाए इसलिए शासन की मंशानुरुप नालों पर दुकानदारों द्वारा किए अवैध कच्चे व पक्के अतिक्रमण को खाली कराया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त ग्राम मानाखेडा में चकमार्ग की पैमाइश के बाद अवैध हटवाकर ग्राम प्रधान के सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही पट्टेदारों को भी उनकी भूमियों पर कब्जे दिलवाए गए। एसडीएम ने बताया कि ग्राम गदनापुर परगना पसगवां में पट्टेदार को कब्जा दिलवाया गया। कई जगह बुलडोजर चलाकर कब्जा हटवाया गया है। इस तरह प्रतिदिन तहसील की टीमें अवैध कब्जा दिलाने का प्रयास कर रही हैं।

Read More : तीन साल से नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे बेरोजगार चयनित शिक्षकों की मांगों का AAP ने किया समर्थन

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version